Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: रोहित शर्मा को मोटा कहने वालीं शमा मोहम्मद के बदले सुर, टीम इंडिया की जीत के बाद क्या कहा?

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:46 AM (IST)

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को सलाम किया। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी की भी तारीफ की। बता दें कि शमा मोहम्मद ने हिटमैन को बतौर खिलाड़ी मोटा बताया था।

    Hero Image
    Champions Trophy: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने Rohit Sharma की कप्तानी को सलाम किया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर बधाई दी। जीत के बाद उन्होंने रोहित कप्तान को सलाम किया। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमा ने रोहित की कप्तानी को किया सलाम

    उन्होंने एक्स पर लिखा,"टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी 2025 जीतने में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई! कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई!"

    कांग्रेस नेता ने क्या कहा था?

    शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को खिलाड़ी के तौर पर न सिर्फ मोटा कहा था। बल्कि उन्होंने हिटमैन की कप्तानी पर सवाल भी खड़े किए थे। उनकी बयान की खूब आलोचना हुई। भाजपा ने तो उनके बयान के जरिए कांग्रेस पर जबरदस्त निशाना साधा। कांग्रेस ने भी उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया और उन्हें आगे से सतर्क रहने की चेतावनी तक दे डाली। विवाद बढ़ने के बाद शमा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

    बीसीसीआई ने भी बयान पर जताई थी आपत्ति

    उनके बयान पर बीसीसीआई ने भी प्रतिक्रिया दी थी। बीसीसीआई सेक्रेटरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि रोहित हमारे कप्तान हैं और उनके खिलाफ इस तरह के बयान शोभा नहीं देते।

    उन्होंने कहा, "एक जिम्मेदारी भरी पोस्ट पर बैठे शख्स से हमारे कप्तान के खिलाफ इस तरह का बयान आना दुर्भाग्यपूर्ण है। खास ऐसे समय जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही है और सेमीफाइनल मैच खेलने को तैयार है।"

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma on Retirement: 'मैं रिटायर...', रोहित शर्मा ने अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा फैसला, फाइनल के बाद दिया दो टूक जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner