Rohit Sharma on Retirement: 'मैं रिटायर...', रोहित शर्मा ने अपने भविष्य को लेकर किया बड़ा फैसला, फाइनल के बाद दिया दो टूक जवाब
रोहित शर्मा को लेकर ये खबरें चल रही थीं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और इसके बाद रोहित ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं और इसलिए कोई अफवाह न फैलाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चर्चा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ठीक उसी तरह से जिस तरह से उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया था। हालांकि, रोहित ने खुद इन अफवाहों पर फुलस्टाप लगा दिया। रोहित ने साफ कर दिया है कि वह वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं।
रोहित की कप्तानी में भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से पटखनी दे तीसरी बार ये ट्रॉफी उठाई और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी। ये बतौर कप्तान रोहित की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है। इसी के साथ वह एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक हुए गदगद, ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई
रोहित ने कही ये बात
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने साफ कर दिया है कि वनडे खेलते रहेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कहा, "एक और चीज। मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से रिटायर नहीं हो रहा हूं। मैं ये बात सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आगे चलकर कोई अफवाहें न फैलें।"
ROHIT SHARMA DROPS BANGER. 🎤
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
- 2027 World Cup in South Africa.🤞🇮🇳 pic.twitter.com/SKPGbIOeQg
रोहित के इतना कहने के बाद पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और भारतीय कप्तान मीडिया को थैंक्यू बोलने के बाद हंसते हुए वहां से चले गए।
रोहित पर था दबाव
रोहित पर इस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दबाव था। घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज की हार ने रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए थे। तभी से उनके रिटायरमेंट की खबरें थीं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई की बैठक में रोहित ने कहा था कि वह कुछ दिनों तक हैं और तब तक उनका विकल्प तलाश कर लिया जाए। इसी के बाद माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित बड़ा फैसला ले सकते हैं।
हालंकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया था कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी हारता है तो रोहित का जाना तय है, लेकिन अगर जीत जाता है तो फिर रोहित खेलना जारी रखेंगे। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि रोहित चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक बैठक करेंगे और इसके बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।