Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 15 Aug 2017 09:57 AM (IST)

    प्रभातफेरियां नागरिक सुरक्षा संगठन और स्कूल-कालेजों की ओर से 15 अगस्त की सुबह से शहर और गांवों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

    सीएम योगी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

    लखनऊ (जेएनएन)। 71वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर के जरिए बधाई दी। सीएम योगी विधान भवन के सामने जबकि राज्यपाल रामनाईक राजभवन में झंडा रोहण करेंगे। सुबह आठ बजे हीसभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, विकास खण्डों और तहसीलों में भी तिरंगा फहराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभातफेरियां नागरिक सुरक्षा संगठन और स्कूल-कालेजों की ओर से 15 अगस्त की सुबह से शहर और गांवों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। शहर के प्रत्येक चौराहे पर देशभक्ति के गीतों का प्रसारण होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सिपाहियों ने हजार रुपये न देने पर ट्रेन से फेंका, युवक गंभीर

    एडीएम (नगर पूर्वी) वीरेन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में सवा आठ बजे झंडारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सियासी पहुंच से मोटर साइकिल डीलर बन गया अाक्सीजन सप्लायर