Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में मतांतरण गिरोह चलाने वाले जलालुद्दीन की संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार, सीएम ने खुद किया एलान

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध मतांतरण गिरोह के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां राष्ट्र विरोधी हैं और आरोपियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस मामले में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    Hero Image
    यूपी में मतांतरण गिरोह चलाने वाले जलालुद्दीन की संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध मतांतरण गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां राष्ट्र विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के आरोपियों कार्रवाई और उनकी संपत्तियां जब्त होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।

    उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।

    गौरतलब है कि सीएम योगी की इस प्रतिक्रिया से पहले मंगलवार सुबह बलरामपुर जिले में छांगुर बाबा की सहयोगी महिला के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू नवीन रोहरा पति नवीन रोहरा के आवास पर प्रशासन ने मंगलवार सुबह बुलडोजर चला दिया। सोमवार देर शाम स्थानीय प्रशासन ने कोठी पर अलग-अलग तिथियों की तीन नोटिस चस्पा की थी।

    यह भी पढ़ें- छांगुर बाबा के साथ रहने वाली नीतू की कोठी पर चला बुलडोजर, प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों का मतांतरण करने का मामला