योगी की Biopic में दिखेगा बालपन से CM बनने तक का सफर, फिल्म 'सम्राट' की शूटिंग की तस्वीरें आईं सामने
भारतीय सिनेमा में राजनीति से जुड़ी कहानियों का सदैव अहम रोल रहा है। इन दिनों लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फ़िल्म सम्राट की शूटिंग चल रही है। फिल्म में अभिनेता अनंत वी जोशी मुख्य किरदार यानी योगी आदित्यनाथ का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म सम्राट बनाई जा रही है। इसमें सीएम याेगी आदित्यनाथ के बालपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर राजनीतिक विरासत संभालने के साथ सांसद और मुख्यमंत्री तक के पद को संभालने की यात्रा दिखाई जाएगी। फिल्म में अभिनेता अनंत वी जोशी मुख्य किरदार यानी योगी आदित्यनाथ का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
इस फिल्म में भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग इन दिनों लखनऊ में की जा रही है। ''सम्राट'' में अपने किरदार के लिए अभिनेता अनंत वी जोशी काफी संजीदा हैं। वह पूरी तरह से योगी के लुक में लगे हैं। इसके लिए भगवा वस्त्र धारण करने के साथ ही सिर मुंडवा लिए हैं।
अनंत वी जोशी ने मुंडवाया सिर
आपको बता दें कि अनंत वी जोशी ने बीते दिनों मलिहाबाद में सिर मुंडवाया था और भगवा वस्त्र में दिखाई दिए थे। वह इससे पहले ''कटहल'', ''12वीं फेल'', ''मामला लीगल है'' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके हैं। बीते शनिवार को जहांगीराबाद पैलेस में भी फिल्म सम्राट के दृश्य फिल्माए गए थे। इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ कुछ लोगों के साथ तख्ते पर बैठे नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने पूरी की Sky Force की शूटिंग, इस एक्स कपल को खिलाड़ी फिल्म में लाए साथ
परेश रावल भी मुख्य किरदार में रहेंगे
हाथ में डायरी-पेन लिए निरहुआ सामने जुटी भीड़ से बातें कर रहे थे। फिल्म टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार ''सम्राट'' में अभिनेता परेश रावल भी अहम किरदार निभाने वाले हैं। ''मेरी दुर्गा'', ''21 तोपों की सलामी'' और ''महारानी सीजन-2'' के निर्देशक रविंद्र गौतम फिल्म सम्राट का भी निर्देशन कर रहे हैं।
फिल्म सम्राट में लखनऊ के स्थानीय कलाकार भी नजर आने वाले हैं। ''पंक्चर ब्वाय'', ''गुलाबो-सिताबो'' आदि में काम करने वाले लखनऊ के नागपाल सिंह भी ''सम्राट'' में अहम भूमिका निभाएंगे। वह शूटिंग के दौरान फोटोग्राफर के रूप में दिखे। लोकल लाइन प्रोड्यूसर हैदर जैदी भी लखनऊ से हैं।
एक्टर राजकुमार राव के फिल्म की शूटिंग पूरी
'स्त्री-2 सरकटे का आतंक' सुपरहिट होने के बाद अभिनेता राजकुमार राव की अगली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' अक्टूबर में रिलीज हो चुका है। एक्टर ने अपनी नई फिल्म 'मालिक' की शूटिंग भी लखनऊ में पूरी कर ली हे। इस फिल्म में लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास को 'इलाहाबाद हास्पिटल एंड मेडिकल यूनिवर्सिटी' के रूप में दिखाया जा रहा है।
इसकी शूटिंग लखनऊ के अलावा कानपुर, देदौर-रायबरेली आदि स्थानों पर भी की गई थी। पुलकित के निर्देशन में फिल्माई गई 'मालिक' में राजकुमार राव गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे। वह लीड रोल में हैं। फिल्म की टैग लाइन 'मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं...' चर्चा में है।
मानुषी छिल्लर भी प्ले करेंगी अहम रोल
फिल्म इसी थीम पर केंद्रित होगी कि एक गैंगस्टर मालिक के घर जन्म तो नहीं लेता, लेकिन अपने कर्मों से 'मालिक' बन जाता है। 'मालिक' में राव के साथ मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी प्रमुख किरदार में होंगी। इसमें अभिनेता सौरभ शुक्ला, सौरभ सचदेवा, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे भी दिखेंगे। कई स्थानीय कलाकार भी विभिन्न किरदार में नजर आएंगे। इनमें मो. सैफ, नवल किशोर, बंटी सिंह, पुनीता अवस्थी, सुखेष आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।