Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:34 AM (IST)
लखनऊ से अमेरिका और लंदन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा 14 फरवरी 2019 को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही आयोजित एक समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। पांच साल में लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 2400 करोड़ रुपये से टर्मिनल 3 तो बन गया लेकिन रनवे का विस्तार न होने के कारण अब तक इन देशों को सीधी उड़ान शुरू नहीं हो सकी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भारत के उन हवाई अड्डों में तो शामिल हो गया है, जहां सबसे बेहतरीन सुविधाएं हैं। लेकिन, लखनऊ से अमेरिका और यूके की सीधी उड़ान अब भी एक सपना है। लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए बिजनौर की ओर भूमि अधिग्रहण और कब्जा मुक्त कराने के प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब टर्मिनल 3 बनने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन फिर से रनवे विस्तार की बाधाओं को दूर करने के लिए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने वाला है। लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2744 मीटर है। यहां पूरी क्षमता के साथ 777 ड्रीम लाइनर, बोइंग 747, एयर बस 330, एयर बस 380 जैसे विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाती है। इसका कारण अधिक वजन होना है।
इन विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए 3500 मीटर लंबे रनवे की जरूरत है। रनवे का विस्तार कानपुर रोड की तरफ करने का भी प्रस्ताव बना था। हालांकि, इसमें कई व्यावहारिक कठिनाई आने के कारण बिजनौर की तरफ रनवे विस्तार का प्रस्ताव वर्ष 2012 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बनाया था।
इसके सामने जमीन के अधिग्रहण और अतिक्रमण की दिक्कत आ रही है। फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन मौजूदा रनवे को चौड़ा करने और उसको मजबूत करने के साथ तीन टैक्सी-वे एरिया बनाकर उसे टर्मिनल 3 से जोड़ने के लिए 18 अप्रैल से काम शुरू करेगा। इस कारण रात 10 से सुबह छह बजे तक उड़ानें ठप रहेंगी।
रक्षा मंत्री ने की थी घोषणा
लखनऊ से अमेरिका और लंदन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा 14 फरवरी 2019 को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही आयोजित एक समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। पांच साल में लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 2400 करोड़ रुपये से टर्मिनल 3 तो बन गया, लेकिन रनवे का विस्तार न होने के कारण अब तक इन देशों को सीधी उड़ान शुरू नहीं हो सकी। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में लोड पैनाल्टी के साथ एक बोइंग 747 को उतारा गया था। लोड पैनाल्टी में विमान में यात्रियों की संख्या और वजन को कम किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।