Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ground Breaking Ceremony: पश्चिमी UP में 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की होगी शुरुआत, पांच हजार करोड़ में सिमट गया बुंदेलखंड

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 07:43 PM (IST)

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रदेश में 10.15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की आधारशिला रखी जाएगी। स्पष्ट है कि पश्चिमांचल में इसका बड़ा हि ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से यूपी में दस लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की रखी जाएगी आधारशिला

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस-23) के दौरान सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव हासिल करने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश इन्हें धरातल पर उतारने में भी प्रदेश के शेष हिस्से से बेहतर प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है।

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के जरिए जमीन पर उतरने वाले निवेश प्रस्तावों में 52 प्रतिशत की भागीदारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दिखाई दे रही है। वहीं, बुंदेलखंड सबसे पीछे दिख रहा है। फिलहाल जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसके अनुसार ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए तय लक्ष्य का महज पांच प्रतिशत ही बुंदेलखंड में जाता दिखाई दे रहा है। वहीं, 29 प्रतिशत निवेश प्रस्ताव पूर्वांचल में और 14 प्रतिशत मध्यांचल में मूर्त रूप लेते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचास हजार करोड़ में सिमट गया बुंदेलखंड

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रदेश में 10.15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की आधारशिला रखी जाएगी। स्पष्ट है कि पश्चिमांचल में इसका बड़ा हिस्सा (करीब सवा पांच लाख करोड़ रुपये) हिस्सा जाएगा। वहीं, बुंदलेखंड पचास हजार करोड़ के दायरे तक ही सीमित रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जमीन पर उतरने वाले प्रमुख प्राेजेक्ट में नोएडा डेटा सेंटर पार्क भी शामिल है।

    28,440 करोड़ के निवेश से लगेगी इंटीग्रेटेड कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स निर्माण कंपनी 

    गौतम बुद्ध नगर में 30 हजार करोड़ की लागत से एनआईडीपी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसे स्थापित किया जा रहा है। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में 28,440 करोड़ के निवेश टीएआरक्यू सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी एक परियोजना स्थापित की जा रही है। यह कंपनी इंटीग्रेटेड कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स का निर्माण करेगी।

    गौतम बुद्ध नगर में ही सिफी इंफिनिटी स्पेस लिमिटेड द्वारा डाटा सेंटर और आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए 19,000 करोड़ रुपये की लागत से दो परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं।

    वेयरहाउसिंग पर 1250 करोड़ का निवेश

    इसके अलावा गाजियाबाद में छह हजार करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेट द्वारा इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना भी की जा रही है, जबकि मुरादाबाद में हिंद टर्मिनल (शराफ ग्रुप) लाजिस्टिक और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में 1250 करोड़ का निवेश करेगी।

    यह भी पढ़ें-

    यूपी में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव, भाजपा ने खड़ा किया आठवां प्रत्याशी; अखिलेश के इस करीबी पर लगाया दांव

    Rajya Sabha Election: यूपी से भाजपा के 8वें प्रत्‍याशी संजय सेठ ने क‍िया नामांकन, अब द‍िलचस्‍प होगा चुनाव