Lucknow News: राजधानी में गोमती रिवर फ्रंट के किनारे होंगी शादियां, जल्द शुरू होगी बुकिंग
लखनऊ में रिवर फ्रंट पर शादी समारोह किया जाएगा। इसके लिए गोमती किनारे लान निर्धारित किया जाएगा और लोग बुकिंग कराकर आने वाले समय में शादियां व अन्य समार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) जनेश्वर मिश्र पार्क व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की तर्ज पर रिवर फ्रंट भी शादी समारोह करेगा। इसके लिए गोमती किनारे लान निर्धारित किया जाएगा और लोग बुकिंग कराकर आने वाले समय में शादियां व अन्य समारोह कर सकेंगे। लविप्रा की इस नई पहल से लखनऊ में एक नई संस्कृति की शुरुआत होगी।
लविप्रा उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को रिवर फ्रंट का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने पीएमसी (प्रोजेक्ट मानिटरिंग सेल) को निर्देशित किया कि रिवर फ्रंट पर लैंड स्केपिंग करते हुए जगह की उपयोगिता को बढ़ाया जाए। इसके साथ ही रिवर फ्रंट के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए एक विभागीय कमेटी गठित की जाए, जोकि सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराए।
इसके अलावा गोमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। यहां स्थापित लोटस वैली व ओपन थियेटर का कायाकल्प करते हुए बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में अफसरों को कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय से रिवर फ्रंट के दूसरे छोर तक पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
इसके लिए अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज बनाने वाली कंपनी व कंसल्टेंट से संपर्क किया जाए। उपाध्यक्ष ने रिवर फ्रंट पर ई-बाइक संचालित करने वाली कंपनी को निर्देशित किया कि एक माह के भीतर ई-बाइक की सुविधा उपलब्ध करवायी जाए। वहीं, क्रूज शिप एवं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के संबंध में एनओसी प्राप्त करते हुए आठ माह में प्रोजेक्ट शुरू किया जाए।
अवैध स्टाल हटाने के निर्देश
उपाध्यक्ष ने रिवर फ्रंट पर पीने के पानी, बैठने के लिए बेंच व टायलेट की उचित व्यवस्था करने की बात कही। वहीं जगह-जगह कूड़ेदान लगवाने के निर्देश दिए। वहीं, पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानें/फूड स्टाल को हटाने के संबंध में स्मारक समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया।
ग्रीन कारिडोर: गुणवत्ता के लिए कार्यों की थर्ड पार्टी जांच
उपाध्यक्ष ने ग्रीन कारिडोर परियोजना के तहत आइआइएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक कराए गए बंधा व सड़क चैड़ीकरण कार्य व गऊ घाट पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने परियोजना के दूसरे चरण में कराए जा रहे हनुमान सेतु, निशातगंज एवं कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण कार्य तथा निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चैड़ीकरण के एलाइनमेंट का निरीक्षण किया। साथ ही परियोजना का थर्ड पार्टी से जांच कराने के निर्देश दिए, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रही।
कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार पर जुर्माना
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित प्रधानमंत्री आवास भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवंटियों के भवनों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करके उनकी समस्याएं पूंछी और निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान मेसर्स एशिया कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए गए कार्यों में कमियां मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए संस्था पर अनुबंध की एक प्रतिशत धनराशि का जुर्माना लगाने के आदेश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आवासीय ब्लाक व उसके आसपास जो भी अवशेष कार्य हैं, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।