Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वक्फ संपत्तियों को लूटने वालों...', शाहनवाज हुसैन बोले- वोटों के लालच में मुस्लिमों को भड़का रहे विपक्षी

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 09:02 PM (IST)

    शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ कानून गरीब मुसलमानों विधवाओं और यतीम बच्चों के हित में है। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुस्लिमों को भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि वक्फ संपत्तियों को लूटने वालों को इस कानून से दिक्कत है। उन्होंने मुस्लिमों से सीएए के नाम पर बहकावे में न आने की अपील की और वक्फ कानून पर अदालत से मुहर लगने की उम्मीद जताई।

    Hero Image
    क्फ संपत्तियों को लूटने वालों को ही नए कानून से दिक्कत : शाहनवाज हुसैन। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि वक्फ कानून अच्छी नीयत से बनाया गया है। इससे गरीब मुसलमानों, विधवाओं और यतीम बच्चों का भला होगा। वाकिफों (दानदाताओं) ने वक्फ की संपत्तियों को गरीबों के लिए दान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन संपत्तियों को लूटने का हक किसी को नहीं है। वक्फ कानून से किसी भी मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान या खानकाह का अस्तित्व नहीं समाप्त होगा।

    जिन्होंने लूटा, उन्हें वक्फ कानून से दिक्कत- हुसैन

    उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वक्फ की संपत्तियों को लूटा है, नए कानून से दिक्कत उन्हें हो रही है। संपत्तियों को लूटने वाले चाहे मुतवल्ली हों या वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी, वे ही अधिक परेशान हैं।

    एक कार्यक्रम के सिलसिले में लखनऊ आए शाहनवाज हुसैन ने रविवार को ‘दैनिक जागरण’ से बातचीत में कहा कि वक्फ की जायदाद गरीबों के लिए है। दान देने वालों का मकसद भी यही रहा है। मुस्लिमों को आगाह किया है कि वे वोटों की लालची विपक्षी पार्टियों के बहकावे में न आएं।

    यह दल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह मुस्लिमों को भड़का रहे हैं। मुर्शिदाबाद जैसा माहौल पूरे देश में बनाना चाहते हैं। इस तरह की कोशिशें नाकाम होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अदालत से भी वक्फ कानून पर मुहर लगेगी।

    शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के नाम पर दंगा-फसाद किए थे और हर जिले में शाहीनबाग बनाया था, उन्हें आज देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि देश में एक भी मुसलमान की नागरिकता नहीं गई। सीएए नागरिकता देने का वाला कानून है। उन्होंने यूपी के साथ ही देश के सभी मुस्लिमों से अपील की कि वे किसी के झांसे में न आएं। भाजपा वक्फ कानून को लेकर पूरे देश में जनजागरण अभियान चला रही है। मुस्लिम समाज के लोगों को बताया जाएगा कि कैसे यह कानून गरीबों के हक में है।

    इसे भी पढ़ें- काशी से चंबल तक... पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे चार देशों के पर्यटन व्यवसायी; अब ग्लोबल होगा UP Tourism

    comedy show banner
    comedy show banner