UP Tourism अब होगा ग्लोबल: काशी से चंबल तक... पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे चार देशों के पर्यटन व्यवसायी
उत्तर प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूके यूएस जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल 22 से 30 अप्रैल तक चंबल सफारी से काशी तक यात्रा करेगा। इस यात्रा का उद्देश्य इन व्यवसायियों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों से परिचित कराना है ताकि वे अपनी रिपोर्ट और लेखों के माध्यम से इन स्थलों का प्रचार कर सकें।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के दुनिया भर में प्रचार के लिए उप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड विदेशों को पर्यटन व्यवसायियों और ट्रैवल राइटर्स को फैमिलियराजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) करा रहा है। इसके तहत 22 से 30 अप्रैल तक यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल चंबल सफारी से काशी तक की यात्रा करेगा। भ्रमण के बाद ये यात्री अपनी रिपोर्ट्स, लेखों, इंटरनेट मीडिया पोस्ट के माध्यम से पर्यटन स्थलों का प्रचार करेंगे।
फैम ट्रिप की शुरुआत आगरा स्थित बटेश्वर और चंबल सफारी से होगी। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल कन्नौज पहुंचकर इत्र निर्माण संबंधी एक विशेष कार्यशाला में हिस्सा लेगा। फिर दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण करते हुए लखनऊ पहुंचेगा।
पारंपरिक व्यंजनों का भी लेंगे अनुभव
लखनऊ में ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के बाद प्रयागराज में संगम तट, ऐतिहासिक स्थलों और प्रसिद्ध फार्म स्टे प्लांटर्स बंग्लो का दौरा करेगा। फिर काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। स्थानीय कला के साथ पारंपरिक व्यंजनों का भी अनुभव लेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विदेशी टूर आपरेटरों को प्रमुख पर्यटन स्थलों से परिचित कराने के लिए यह यात्रा कराई जा रही है। विदेशी प्रतिनिधि अपने देश और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर यहां के पर्यटन की विशेषताओं की चर्चा करेंगे, जिससे विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।