Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन पर तलाक की पीडि़ता पहुंची सीएम योगी के दरबार, लगाई गुहार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 03:44 PM (IST)

    बेटी के जन्म लेने के बाद ससुराल वालों के साथ पति भी नाराज हो गए और उन्होंने उसके मोबाईल पर फोन करके तलाक दे दिया।

    मोबाइल फोन पर तलाक की पीडि़ता पहुंची सीएम योगी के दरबार, लगाई गुहार

    लखनऊ (जेएनएन)। दहेज में घर के लोग कार नहीं दे सके तो एक महिला को पति ने मोबाइल फोन पर तलाक दे दिया। पीडि़ता आज यह मामला लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनता दरबार में पहुंची। महिला को भरोसा है कि मुख्यमंत्री से उनको न्याय मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर आज सीतापुर की रहने वाली एक मुस्लिम महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची। पीडि़ता साबरीन का कहना था कि उसके निकाह को अभी दो वर्ष नहीं हुए।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी की अखिलेश के 'ड्रीम प्रोजेक्ट्स' पर नजरें टेढ़ी, अब होगी जांच

    निकाह के बाद उसके ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे। कार के साथ ही बाद में वह लोग दहेज में 20 लाख रुपए की भी मांग करने लगे। इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म लेने के बाद ससुराल वालों के साथ पति भी नाराज हो गए और उन्होंने उसके मोबाईल पर फोन करके तलाक दे दिया। इसे पीडि़ता ने सही ढंग से सुना भी नहीं था।

    यह भी पढ़ें: मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने कहा अच्छा कार्य कर रही योगी सरकार

    अब पति ने उसे छोड़ दिया है आज वह वह सीएम आवास के बाहर गोद में बेटी व हाथ में पति की तस्वीर लेकर न्याय की आस लेकर घूम रही थी। महिला का कहना है कि उसे सीएम से न्याय की आस है जरूर उसे न्याय मिलेगा।