Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद 715 पूर्व विधायकों के वाहन पास निरस्त

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 10:43 AM (IST)

    विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की है।

    यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद 715 पूर्व विधायकों के वाहन पास निरस्त

    लखनऊ (जेएनएन)। यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद विधान भवन की सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ी है। प्रवेश के लिए जारी 715 पूर्व विधायकों के वाहन पास, 365 सामान्य वाहन प्रवेश पत्र और 421 व्यक्तिगत प्रवेश पत्र निरस्त किए गए हैं। तय किया गया है कि विधानसभा की सुदृढ़ सुरक्षा के लिए सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा और गुजरात और महाराष्ट्र की विधानसभाओं की सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की है। दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम गुजरात और महाराष्ट्र जाकर वहां विधानसभा के अध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त एवं उत्कृष्ट व्यवस्था का अध्ययन करेगी। जिसे उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी लागू किये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर में स्कूली बस व ट्रक की टक्कर में दो दर्जन बच्चे घायल

    दीक्षित ने बताया कि विधानसभा की सुरक्षा को लेकर लिए गए निर्णय के अनुपालन में सभी कार्यवाही की जा चुकी है। विधायकों एवं उनके एक प्रतिनिधि तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा सभी प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, फूंका गया घर

    comedy show banner
    comedy show banner