Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली Vande Bharat कल तक निरस्त, कईयों के बदले रूट; महाकुंभ जाने से पहले चेक करें शेड्यूल

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 12:09 PM (IST)

    इन दिनों लखनऊ से प्रयागराज के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी जिसके चलते ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच कैंस‍िल कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

    Hero Image
    लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत चार फरवरी तक निरस्त।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोरखपुर से प्रयागराज वाया लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयागराज के बीच चार फरवरी तक निरस्त रहेगी। हालांक‍ि ट्रेन को निरस्त करने की वजह नहीं बताई गई है।

    गाड़ी संख्या 22549 गोरखपुर प्रयागराज वाया लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे चलकर सुबह 10:20 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचती है। जहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन सुबह 10:30 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ के कारण कैंस‍िल की गई वंदे भारत

    यह ट्रेन दोपहर 10:35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच रही थी। इन दिनों लखनऊ से प्रयागराज के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी, जिसके चलते ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच कैंस‍िल कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

    मुंबई की ट्रेनें प्रयागराज में नहीं रुकेंगी

    परिचालन संबंधी कारणों से मुंबई से गोरखपुर व छपरा जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज, नैनी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ में नहीं रोका जाएगा। सोमवार को ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से तीन फरवरी को चलने वाली 15018 गारेखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बाराबंकी चारबाग के रास्ते चलाई जाएगी।

    नैनी व प्रयागराज स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें

    यह ट्रेन फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन, नैनी में नहीं रुकेगी। वहीं छपरा से सोमवार को चलने वाली 11060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस शाहगंज-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन नैनी व प्रयागराज स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

    लखनऊ जंक्शन से तीन व चार को चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। वाराणसी सिटी से तीन, चार व पांच को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्सन एक्सप्रेस वापसी में गोरखपुर से चलाई जाएगी। ट्रेनें गोरखपुर से वाराणसी के बीच निरस्त रहेंगी।

    ये ट्रेनें भी रहेंगी रद

    तीन व चार फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12561 जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं नई दिल्ली से सोमवार को चलने वाली 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से तीन व चार फरवरी को चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल सीतामढ़ी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी से तीन-चार और पांच फरवरी को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।

    बदले रूट से चलेंगी ये गाड़ियां

    पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-मुकुरिया खंड के बीच इंजीनियरिंग कार्य के चलते ब्लॉक क‍िया गया है, जिससे ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। नाहरलगुन से चार, 11, 18 एवं 25 फरवरी व चार, 11, 18 एवं 25 मार्च को चलने वाली 22411 नाहरलगुन आनंद विहार, उदयपुर सिटी से तीन, 10, 17 व 24 फरवरी और तीन, 10, 17, 24, 31 मार्च को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या एक्सप्रेस, जम्मूतवी से पांच, 12, 19 व 26 फरवरी और पांच, 12, 19 एवं 26 मार्च को चलने वाली 15652 जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकुरिया के रास्ते चलाई जाएंगी।

    य‍ह भी पढ़ें: Train Cancelled List: चौरीचौरा, स्वतंत्रता सेनानी समेत 26 ट्रेनें की गई निरस्त, कई का रूट डायवर्जन; देखें लिस्ट 

    यह भी पढ़ें: Cancelled Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद, छह के रूट बदले, यहां देखें लिस्ट