Train Cancelled List: चौरीचौरा, स्वतंत्रता सेनानी समेत 26 ट्रेनें की गई निरस्त, कई का रूट डायवर्जन; देखें लिस्ट
Train Cancelled List वसंत पंचमी के अवसर पर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस चौरीचौरा एक्सप्रेस विभूति एक्सप्रेस लिक्ष्वी एक्सप्रेस गोरखपुर एक्सप्रेस बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। नंदन कानन समेत 16 ट्रेनें रद कर दी गई है। छह ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे ने इसका कारण परिचालनिक बताया है।
जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। बनारस से रामबाग के बीच होकर गुजरने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को वसंत पंचमी के आस-पास की तिथियों पर रद कर दिया गया है। कई ट्रेनें आज यानी दो फरवरी को भी रद कर दी गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने शनिवार को निरस्त की गई ट्रेनों की सूची जारी कर दी। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, कुछ के स्टेशनों में भी बदलाव हुआ है। रेलवे ने इसका कारण अपरिहार्य बताया है।
इसमें तीन व चार फरवरी को जयनगर की ओर से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रद किया गया है। जबकि दो व तीन फरवरी को नई दिल्ली की ओर से इस ट्रेन को नहीं चलाया जाएगा। दो से चार फरवरी तक चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वापसी में तीन से पांच फरवरी को भी इसका संचालन नहीं होगा।
वहीं, इन्हीं तिथियों पर हावड़ा से रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस, आनंद विहार से सीतामढ़ के बीच चलने वाली लिक्ष्वी एक्ससप्रेस दोनों ओर से निरस्त रहेगी।
15130/15129 गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन तीन से पांच फरवरी को नहीं होगा। जबकि 15131/15132 के रूप में इस ट्रेन को दो से चार फरवरी तक नहीं चलाया जाएगा। बनारस एवं गोरखपुर स्टेशनों से चलने वाली 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन से पांच फरवरी तक नहीं चलेगी।
नंदन कानन समेत 16 ट्रेनें रद, छह ट्रेनों का मार्ग बदला
मुख्य स्नान पर वसंत पंचमी पर अधिकतम विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ट्रैक को खाली रखने के लिए प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। ताकि विशेष ट्रेनों का संचालन आसानी से हो सके। हालांकि इससे सर्वाधिक परेशानी उन यात्रियों को होगी जिन्होंने पहले से ही इन ट्रेनों में सीट आरक्षित कराई थी। अब उन्हें आवागमन के लिए कोई दूसरा विकल्प तलाशना होगा अथवा विशेष ट्रेनों से यात्रा करनी होगी। रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने का कारण परिचालनिक बताया है।
तीन फरवरी को निरस्त की गई ट्रेन
- 12816 आनन्द विहार टर्मिनल - पुरी
- 12488 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी
- 22460 आनन्द विहार टर्मिनल-मधुपुर
- 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता
- 22806 आनन्द विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर
- 14050 दिल्ली-गोड्डा
- 15631 बिकानेर-गुवाहाटी
- दो फरवरी को निरस्त ट्रेन
- 18310 जम्मू तवी-संबलपुर
दो दिन रद रहेगी ये ट्रेनें
- 12561 जयनगर-नई दिल्ली प्रारंभिक स्टेशन से तीन व चार फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 12562 नई दिल्ली-जयनगर प्रारंभिक स्टेशन से दो व तीन फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज प्रारंभिक स्टेशन से दो व चार फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर प्रारंभिक स्टेशन से तीन व पांच फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी प्रारंभिक स्टेशन से दो व चार फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल प्रारंभिक स्टेशन से तीन व पांच फरवरी को निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
20416 इंदौर-वाराणसी वाया कानपुर सेंट्रल-लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी।
11060 छपरा-लोकमान्य तिलक ट. वाया शाहगंज-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी स्टेशन के रास्ते चलेगी।
11055 लोकमान्य तिलक ट.-छपरा वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-शाहगंज के रास्ते चलेगी।
22103 लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंट वाया इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाासी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी।
15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. वाया गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी स्टेशन के रास्ते चलेगी।
जबकि दो फरवरी को इसी मार्ग से यह लोकमान्य तिलक से चलेगी।
इसे भी पढ़ें: चूहों की बलि मांगने वाले ट्रेनी IPS पर एक्शन! मामले का DGP प्रशांत कुमार ने लिया संज्ञान; SSP को सौंपी जांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।