Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: अयोध्‍या और वाराणसी जाने वाले यात्र‍ियों को एक और वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात, जानें पूरी डीटेल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:28 PM (IST)

    उत्तर रेलवे 27 अगस्त से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का वाराणसी तक विस्तार करेगा। यह ट्रेन मेरठ से सुबह 635 बजे चलकर लखनऊ होते हुए शाम 625 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी से सुबह 910 बजे चलकर लखनऊ होते हुए रात 905 बजे मेरठ पहुंचेगी। अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक और सुविधाजनक विकल्प होगा जिससे चार वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से जुड़ जाएंगी।

    Hero Image
    रेलवे मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार 27 अगस्त से वाराणसी तक करेगा।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या और फिर शिवनगरी वाराणसी जाने वाले यात्रियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी। रेलवे मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार 27 अगस्त से वाराणसी तक करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार के लिए पिछले कई दिनों से मांग चल रही थी। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव लगातार बोर्ड से संपर्क कर ट्रेन के विस्तार के लिए प्रयास कर रहे थे। मंडल से भेजे गए प्रस्ताव को बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है। मंगलवार को बोर्ड ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

    नोटिफिकेशन के तहत 27 अगस्त से ट्रेन 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे चलकर मुरादाबाद 8:35 बजे, बरेली 10:04 बजे, लखनऊ दोपहर 1:45 बजे, अयोध्या धाम 3:53 बजे होते हुए शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 22489 वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलकर अयोध्या धाम से 11:40 बजे, लखनऊ से दोपहर 1:40 बजे, बरेली से शाम 5:13 बजे, मुरादाबाद से 6:50 बजे होते हुए मेरठ सिटी रात 9:05 बजे पहुंचेगी। मेरठ सिटी से वाराणसी तक 782 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 11:55 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे ने दो रैक की व्यवस्था की है।

    चार वंदे भारत से जुड़ेगी अयोध्या

    अयोध्या आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे अयोध्या धाम स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ रहा है। लखनऊ से अयोध्या को अभी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस तेज नेटवर्क से जोड़ती हैं। इसमें प्रयागराज-लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस, गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।