उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: 10 घंटे लगातार बारिश से काशी हुआ पानी-पानी, 14 साल से फरार एक लाख का इनामी ढेर
वाराणसी में पिछले दस घंटे से ज्यादा की भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया। बीएचयू में घुटने तक पानी भर गया। कई जगह सड़कें धंस गईं। आजमगढ़ में एसटीएफ की मुठभेड़ में 14 साल से फरार एक लाख का इनामी बदमाश शंकर प्रसाद ढेर हो गया। कानपुर में बीबीए स्टूडेंट पर कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएम योगी ने लखनऊ में शनिवार को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के 42वें अधिवेशन को संबोधित किया। सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक अधिकारियों को संबोधित किया।
कहा कि इसके सुदृढ़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सीएम ने संघ की स्मारिका का अनावरण भी किया और न्यायिक सेवा संघ के लिए 50 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड देने की घोषणा भी की। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
वाराणसी में दस घंटे की बरसात में शहर हुआ पानी-पानी
मानसून इस बार वाराणसी पर कुछ अधिक ही मेहरबान नजर आ रहा है। औसत से अधिक बरसात वाराणसी में अब तक हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे के बाद से बादलों ने जो बारिश शुरू की वह सुबह करीब सात बजे तक रह रहकर जारी रही।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान वाराणसी में कुल 162.0 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। रात से सुबह तक हुई बरसात की वजह से सड़क और निचले इलाके पानी पानी होते रहे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
एसटीएफ की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर प्रसाद ढेर
आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के नरेहथा गांव के समीप मंगई नदी पुल के पास शनिवार तड़के रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी एक लाख का इनामिया शंकर प्रसाद कन्नौजिया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उस पर मऊ जनपद में लूट सहित जीयनपुर कोतवाली में हत्या व लूट संबंधी कई अन्य मुकदमे दर्ज है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कानपुर में बीबीए स्टूडेंट पर कुत्ते ने किया हमला
श्यामनगर नगर निवासी आशुतोष साहू ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू रूमा स्थित एलन हाउस कॉलेज में बीबीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। मधुवन पार्क के पास बंदरों और कुत्तों का झुंड आपस में लड़ रहा था। वैष्णवी बगल से गुजर ही रही थी कि कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा।
उसे सड़क पर गिरा दिया और गाल का मांस नोच लिया। छात्रा का गाल दो हिस्सों में बंट गया। नाक से भी मांस नोच लिया। छात्रा का शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने डंडों से मारकर कुत्तों को हटाया। उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगे हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
सैनिक को ड्यूटी पर आया हार्ट अटैक
आगरा में सैनिक को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक पड़ने पर मिलिट्री हॉस्पिटल और एसएन मेडिकल कॉलेज के बीच इलाज का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। सैनिक को पहले मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज दिया गया, दो घंटे बाद दोबारा तबीयत बिगड़ने पर एसएन में सूचना दी गई।
एसएन की कैथ लैब में पूरी टीम तैयार थी। सैनिक के एसएन की सुपरस्पेशियलिटी विंग पहुंचते ही एंजियोग्राफी कर एक घंटे में स्टेंट डालकर जान बचा ली गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
मथुरा जंक्शन पर मां के पास सो रही बच्ची को चोर ले भागा
शुक्रवार देर रात मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति ने मां के पास सो रही एक वर्षीय बच्ची चोरी कर ली। मां ने बच्ची को उसे ले जाते देखा तो शोर मचाया। यह देख रेलवे स्टेशन पर अन्य यात्री भी युवक के पीछे भागे, लेकिन वह यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन पर चढ़ गया और निकल गया।
सूचना पर जीआरपी ने छानबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। तीन टीमें युवक की तलाश में ग्वालियर, झांसी और आगरा भेजी गई हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।