मथुरा जंक्शन पर मां के पास सो रही बच्ची को चोर ले भागा, शाेर मचाने पर यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में चढ़ा
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति मां के पास सो रही एक वर्षीय बच्ची को चुरा ले गया। महिला ने शोर मचाया पर चोर यूपी संपर्क क्रांति में भाग गया। जीआरपी ने तीन टीमें गठित कर चोर की तलाश शुरू कर दी है जो ग्वालियर झांसी और आगरा भेजी गई हैं। पुलिस बच्चे को ढूंढने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। शुक्रवार देर रात मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति ने मां के पास सो रही एक वर्षीय बच्ची चोरी कर ली। मां ने बच्ची को उसे ले जाते देखा तो शोर मचाया। यह देख रेलवे स्टेशन पर अन्य यात्री भी युवक के पीछे भागे, लेकिन वह यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन पर चढ़ गया और निकल गया। सूचना पर जीआरपी ने छानबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। तीन टीमें युवक की तलाश में ग्वालियर, झांसी और आगरा भेजी गई हैं।
प्लेटफॉर्म पर ही सोते हैं आनंद
जबलपुर निवासी आनंद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कचरा बीनते हैं। वह प्लेटफॉर्म पर ही सोते हैं। शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे पत्नी पूजा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक वर्ष की बच्ची सरस्वती और चार वर्ष की गौरा के साथ सो रही थी। इस दौरान पूजा टॉयलेट को चली गई तो बच्ची को अकेला देख एक युवक ने एक वर्षीय सरस्वती को उठा लिया और गोद में ले जाने लगा। वापस आने पर पूजा ने बच्ची को ले जाते युवक को देखा तो शोर मचा दिया।
चलती ट्रेन में चढ़ गया आरोपित
शोर सुनकर आसपास के लोग भी पीछे भागे, लेकिन वह प्लेटफॉर्म पर चलती यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन पर चढ़ गया। महिला ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने तीन टीमें गठित की हैं। युवक की तलाश में टीमों को रवाना किया गया है। थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि बच्ची की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।