Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: वाराणसी में कार पार्किंग के लिए टीचर की हत्या, करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    वाराणसी में शिक्षक प्रवीण कुमार झा की पार्किंग विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजातालाब तहसील परिसर में एक बुजुर्ग ने खुद को आग लगा ली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। महाराजगंज में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाराणसी में शिक्षक प्रवीण कुमार झा की वाहन पार्किंग के विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार नगर कालोनी, बजरडीहा स्थित मातृछाया अपार्टमेंट में हुई।

    प्रवीण झा, जो सनबीम स्कूल में शिक्षक भी थे, अपने परिवार के साथ रह रहे थे। पुलिस ने आरोप‍ित आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. दुनिया राम सिंह का बेटा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग ने तहसील में खुद को लगाई आग

    वाराणसी के राजातालाब तहसील में शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छ‍िड़ककर आग लगा ली। तहसील पर‍िसर में बुजुर्ग ने खुद को आग लगाई और चारों ओर वह दौड़ने लगे तो पर‍िसर में हड़कंप मच गया।

    आनन फानन पुलिसकर्मी ने कपड़ा-मिट्‌टी डालकर आग बुझाया और बुजुर्ग को सीएचसी ले जाया गया। इसके बाद एसडीएम ने उनको बीएचयू में भर्ती कराया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

    महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सुकरहर गांव में शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे श्रीकांत यादव ने नहाने के लिए हैंडपंप से जुड़े टुल्लू पंप को चालू किया। इसके बाद पानी आने पर वह नहाने लगे। इसी दौरान पीनी में करंट उतरने से वह करंट की चपेट में आ गए और तड़पने लगे।

    पिता को तड़पता देख बेटा संतोष यादव उन्हें बचाने पहुंचा, तभी वह भी करंट की चपेट में आया गया। दोनों के करंट की चपेट में आने पर घर की महिलाएं शोर मचाने लगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में गवाह से नहीं हुई जिरह

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में शुक्रवार को गवाह अनिल मिश्र से जिरह नहीं हुई। राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ल ने बीमार होने के कारण जिरह के लिए मौका ले लिया।

    परिवादी भाजपा नेता विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले अगली सुनवाई के लिए 9 सितंबर की तिथि तय की है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    मथुरा के गेस्ट हाउस में मिला लड़की का शव

    पुष्पांजलि बैकुंठ आवासीय कालोनी में मंदिर के ऊपरी चल रहे गेस्टहाउस के बंद कमरे में गुरुवार शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने कर्मचारी कक्ष का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

    मृतका के गले में चोट के निशान हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। युवती पंजाब की रहने वाली है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

    बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई

    संभल में फर्जी बीमा पॉलिसी के जरिए बीमा क्लेम हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। काफी दिनों चल रही इस कार्रवाई के बाद डीएम ने भी अब तक गिरफ्तार 68 लोगों में से 25 के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई को स्वीकृति प्रदान की है जिसके बाद रजपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)