Sambhal News: बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की 25 आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट
संभल में फर्जी बीमा पॉलिसी के जरिए क्लेम हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 25 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है। यह गिरोह गरीब और अशिक्षित लोगों के नाम पर फर्जी पॉलिसी कराता था और फिर क्लेम हड़प लेता था। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

जागरण संवाददाता, संभल। फर्जी बीमा पॉलिसी के जरिए बीमा क्लेम हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। काफी दिनों चल रही इस कार्रवाई के बाद डीएम ने भी अब तक गिरफ्तार 68 लोगों में से 25 के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई को स्वीकृति प्रदान की है जिसके बाद रजपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बीमा कंपनियों को चूना लगाकर गरीब व अशिक्षित परिवारों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसी कराने और उनके क्लेम हड़पने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए दो दिन पूर्व डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की संयुक्त बैठक हुई थी जिसमें कार्रवाई के लिए गैंग चार्ट मंजूर हुआ जिसमें बीमा गिरोह के आरोपित शामिल किए गए।
उपनिरीक्षक मियां जां खान की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, बदायूं, नोएडा जैसे जनपदों के अलावा बिहार और झारखंड सहित 12 से अधिक राज्यों में गिरोह चलाने वाले कई जिलों के 25 आरोपित हैं।
इस गिरोह का मुख्य सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा करन है। गिरोह गरीब व बेसहारा परिवारों से आधार व पैन लेकर मरणासन्न या मृत व्यक्तियों के नाम पर बीमा पालिसियां कराता था और प्रीमियम खुद जमा करता था।
मृत्यु के बाद फर्जी नामिनी बनाकर बीमा कंपनियों से क्लेम पास कराया जाता और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से रकम निकालकर आपस में बांट ली जाती थी। इस पूरे गिरोह पर 2025 में अप्रैल से जून तक तीन मुकदमे दर्ज कराए गए, जिनमें थाना रजपुरा और थाना गुन्नौर में बीएनएस की धारा 109(1), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 111(2), 61(2)क, 316(2), 351(2) आदि में कार्रवाई की गई है। तीनों मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल कर न्यायालय में विचाराधीन है।
आरोपितों के नाम
1- ओंकारेश्वर मिश्रा करन निवासी फुलवरिया थाना कैन्ट जनपद वाराणसी
2- अमित निवासी मस्जिद मोहल्ला बबराला गुन्नौर, हाल निवासी मोहल्ला अलीपुर चौपला थाना गजरौला जनपद अमरोहा
3- सूरजपाल निवासी मेहुआ हसनगंज थाना रजपुरा जनपद संभल
4- शाहरुख खान निवासी भईयापुर थाना धनारी जनपद संभल
5- हीरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मेहुआ हसनगंज थाना रजपुरा जनपद संभल
6- संजू उर्फ रूप किशोर निवासी धनारी स्टेशन थाना धनारी जनपद संभल
7- प्रेमपाल निवासी बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल
8- शैलेन्द्र कुमार निवासी गांव बड़की इग्लीश थाना पौथु पोस्ट टेमुरा जिला औरंगाबाद (बिहार), हाल निवासी मकान नंबर 501 प्रगति गार्डेनिया थाना चुटिया जिला रांची (झारखंड)
9- नितिन चौधरी निवासी कोठियात देवीपुरा द्वितीय बुलन्दशहर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, हाल निवासी यस बैंक अनूपशहर शाखा जनपद बुलन्दशहर
10- अभिनेश राघव निवासी बहलौलपुर थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, हाल निवासी यस बैंक अनूपशहर शाखा जनपद बुलन्दशहर
11- रवि शर्मा निवासी बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल
12- सचिन शर्मा निवासी फरीदपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल, हाल निवासी मोहल्ला शिवपुरी लाइनपार कस्बा बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल
13- गौरव शर्मा निवासी फरीदपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल, हाल निवासी मोहल्ला शिवपुरी लाइनपार कस्बा बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल
14- रोहित त्यागी निवासी ब्रह्माबाद थाना सैदनंगली जनपद अमरोहा
15- अंकित शर्मा निवासी पवसरा थाना रजपुरा जनपद संभल
16- आराम सिंह निवासी ग्राम अल्लाहपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
17- विशम्बर निवासी अझरा थाना कैलादेवी जनपद संभल
18- शीलू निवासी रूदायन थाना कैलादेवी जनपद संभल
19- प्रेमपाल कुशवाह निवासी कला थाना धनारी जनपद संभल
20- अभिषेक वर्मा निवासी मोहल्ला कल्लू नगला बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल, हाल निवासी उदयपुरी चौपला गनेश कुंज पीरूमदारा थाना रामनगर जिला नैनीताल
21- मौ. दानिश निवासी बहेड़ी ब्रहमनान थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद
21- नीलम निवासी बदनोर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर
23- कृष्ण अवतार शर्मा निवासी मोहल्ला अनूपशहर रोड कस्बा बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल
24- आकाश यादव निवासी मोहल्ला शाहबाद ईदगाह रोड कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
25- प्रेम सिंह यादव निवासी रजापुर थाना रजपुरा जनपद संभल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।