उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कांवड़ मार्गों के दुकानदारों के लिए नया आदेश, ताजमहल के पास किसने की फायरिंग?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दौरे पर हैं। प्रदेश की दूसरी बड़ी खबर ये है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लखनऊ में कपड़ा कारोबारी 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी ने अपनी पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति के साथ जहर खाकर जान दे दी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को गोरखपुर एम्स के दीक्षा समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने एम्स में दीक्षा समारोह को संबोधित करने के साथ गोरखपुर में बने प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया। उधर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दुकानदारों से उनके खाद्य लाइसेंस लिखा बोर्ड अनिवार्य रूप से दुकानों पर लगवाने को कहा है। उत्तर प्रदेश में 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें एक नजर में...
1. Lucknow: कांवड़ मार्गों के दुकानदारों को लगाना होगा खाद्य सुरक्षा लाइसेंस का बोर्ड
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दुकानदारों से उनके खाद्य लाइसेंस लिखा बोर्ड अनिवार्य रूप से दुकानों पर लगवाने को कहा है। वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने भी सावन मेला और कांवड़ यात्रा को देखते हुए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ मार्ग के आसपास के अस्पतालों में सभी दवाएं रखने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ मार्गों पर हर समय पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कोई कांवड़ यात्री बीमार हो तो उसे तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके।
2. Gorakhpur: गोरखपुर एम्स के दीक्षा समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को गोरखपुर एम्स के दीक्षा समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने एम्स में दीक्षा समारोह को संबोधित करने के साथ गोरखपुर में बने प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया।
3. Lucknow: लखनऊ में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी के साथ जहर खाकर दी जान
राजधानी लखनऊ में कपड़ा कारोबारी 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी ने अपनी पत्नी सुचिता और बेटी ख्याति के साथ जहर खाकर जान दे दी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट मिला है। उसमें कर्ज ज्यादा होने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।
4. Agra: ताजमहल के पास कार सवारों की हवाई फायरिंग से दहशत
ताजमहल के पास पश्चिमी गेट पार्किंग के पास सोमवार सुबह सवा नौ बजे कुछ युवकों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की। बैरियर पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा रोकने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
5. Prayagraj: बवाल के बाद भड़ेवरा बाजार, हनुमान मोरी कई जगह पुलिस फोर्स तैनात
प्रयागराज में करछना के भड़ेवरा बाजार में रविवार शाम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया बवाल भले ही शांत हो गया है, लेकिन भीतर ही भीतर तनाव की स्थिति है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने हनुमान मोरी, भड़ेवरा बाजार समेत कई जगह पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की है। इसमें पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी के जवान भी शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
6. Bijli Bill: जुलाई में आएगा बिजली का मोटा बिल
जुलाई में उपभोक्ताओं के पास जो बिजली बिल पहुंचेगा, उसमें 1.97 प्रतिशत ईंधन अधिभार जुड़ा होगा। बिजली कंपनियां ईंधन अधिभार के रूप में उपभोक्ताओं से जुलाई में 187 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलेंगी। उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस निकल रहा है ऐसी स्थिति में यह शुल्क उपभोक्ताओं से नहीं ली जानी चाहिए। ईंधन अधिभार को उपभोक्ताओं की निकल रही सरप्लस धनराशि में से घटाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।