UP Breaking News Live: कानपुर में वृ्द्धा को सांड ने सींग पर उठाकर पटका, हो गई दर्दनाक मौत
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...

लखनऊ, जेएनएन। UP Breaking News Update Today उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
कानपुर : स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले शहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा जानवर जानलेवा बन रहे हैं। बादशाहीनाका में गुरुवार रात वृद्धा पर सांड़ ने हमला कर दिया। पहले तो दौड़ाकर गिरा दिया फिर सींगों से उठाकर पटक दिया। लोग दौड़े और वृद्धा को बचाया। उन्हें तुरंत उर्सला अस्पताल में पहुंचाया गया। चोटें ज्यादा होने से शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति व प्राक्टर की जमकर पिटाई की गई है। कई दिनों से धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार दोपहर बाद फूट गया। कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को बुरी तरह पीटा है। घटना को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा खड़ा हो गया है।
पूर्व राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद की निषाद महाकुंभ के तैयारी के लिए बुलाई गई प्रेसवार्ता में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। जिस कक्ष को बुक कराया था, उसमें निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद समर्थकों संग बैठे गए। जयप्रकाश निषाद ने कहा कि निषाद समाज किसी का बंधुआ नहीं है। संजय निषाद ने कहा कि निषाद जाति में विभीषण पैदा हो गए हैं।
तेज धूप व उमस भरी गर्मी के चलते कुशीनगर में चार परिषदीय स्कूलों के दस विद्यार्थी अचेत हो गए।शिक्षकों व ग्रामीणों के सहयोग से उनको अस्पताल ले जाया गया। इनमें प्राथमिक विद्यालय झझवा के चार, ढाढा बुजुर्ग के तीन और पिपरा मोजरा धर्मपुर खुर्द का एक व किन्नर पट्टी परिषदीय स्कूल के दो विद्यार्थी शामिल हैं। चिकित्सकों ने बताया कि गर्मी व उमस के चलते सभी अचेत हुए हैं।
सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकर में आग लगने से बलिदान हुए अंशुमान सिंह के पार्थिव की अंतिम यात्रा का काफिला देवरिया जनपद की सीमा खरोह से गौरी बाजार बैतालपुर होते हुए देवरिया शहर में पहुंचा। यहां सुभाष चौक पर आजाद हिंद सेना वाहिनी ट्रस्ट के कार्यकताओं ने काफिले को रोककर बलिदानी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यकर्ता बलिदानी अंशुमान सिंह की फोटो लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंशुमान सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा अंशुमान सिंह का नाम रहेगा, के नारे लगाते रहे। इसके बाद काफिला बरडीहा दलपत गांव के लिए रवाना हुआ। काफिले में बलिदानी के स्वजन व प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम आदि मौजूद रहे।
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चंगेरा-मंगेरा गांव में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे पोते और उसकी पत्नी के बीच हो रहे मारपीट को छुड़ाने पहुंचे वृद्ध जगराम के सिर पर डंडे की चोट लगने से मृत्यु हो गई। 72 वर्षीय जगराम के चार बेटे हैं। वह अपने सबसे छोटे पुत्र राम बचन जो दिव्यांग हैं, के साथ रहते थे। मृतक के बड़े बेटे विजय कुमार के पुत्र संतोष और उसकी पत्नी सोनी में मारपीट हो रही थी। जिसे वह छुड़ाने पहुंचे थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस घटना को लेकर लोग आरोपितों को कोस रहे हैं।
पश्चिमी लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकर में आग लगने से बलिदान हुए कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच गया है। यहां से बलिदानी का पार्थिव सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव देवरिया के बरडिहा जाएगा।
प्रयागराज के करेली के बारह मार्केट इलाके में घर के भीतर बुधवार दोपहर अपनी मां अनीसा बेगम और बहन नाहिदा की कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोपित आरिफ को पुलिस ने आज दोपहर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरिफ के अपराध की गंभीरता को देखते हुए उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। इसके बाद करेली पुलिस ने आरिफ को नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल करा दिया है। आरिफ ने अपने पिता सेवानिवृत्त कानूनगो कादिर पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया था। कादिर का स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज हो रहा है।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर, विधि, बीएड व परास्नातक सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। इसमें पीजी के 71, बीएड 51, बीएससी-एमएससी कृषि के 14 तथा एलएलबी तीन वर्षीय एवं एंटीग्रेटेड परीक्षा के लिए 11 केंद्र शामिल हैं। इसकी विस्तृत सूची लवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध कराते हुए 24 जुलाई तक सुझाव मांगे गए हैं। यह सुझाव परीक्षा नियंत्रक की ई-मेल coe@lkouniv.ac.in पर उपलब्ध कराने होंगे।
सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकर में आग लगने से देवरिया जिले के लार विकासखंड के बरडीहा दलपत गांव के बलिदान हुए अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के अलावा सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा आदि गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकर में आग लगने से बलिदान हुए अंशुमान सिंह के दर्शन के लिए बरडीहा दलपत गांव में ग्रामीण बेचैन हैं। पैतृक गांव में लोगों की भीड़ लगातार जुट रही है उधर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
बांदा के बबेरू कोतवाली के ग्राम तरायां निवासी 22 वर्षीय रामबाबू पुत्र स्व: शिवकुमार शहर में परिवार के साथ किराये के मकान में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। बाजार से सवारी छोड़कर घर जाते समय परशुराम तालाब मुहल्ले की गली में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के लोगों ने जब तक उसे वाहन के नीचे से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है।
सुलतानपुर में घर में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस कारण पीड़िता गर्भवती हो गई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया ।
घटना गोसाईगंज के एक गांव की है। पीड़ित का कहना है कि दो माह पूर्व गांव के ही नरसिंह व गुडडू ने उसे अपने घर बुलाया। धोखे से नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। मामले के बारे में तब पता चला जब पीड़िता गर्भवती हो गई। उसकी मां ने तहरीर थाने में दी। एस ओ आरवी सुमन ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने पर बोलीं सांसद मेनका गांधी। घटना बेहद दुखद, सरकार इस दिशा में कर रही काम ताकि ना हो इसकी पुनरावृति। ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए सांसद ने किया प्रत्येक नागरिक से कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान। बोलीं लोकल एनवायरनमेंट तैयार कर हम पा सकते हैं गर्मी और बीमारियों से निजात। वेंडिंग जोन के लिए नागरिक नगर पालिका में करें आवेदन। सांसद बोलीं हम विधायक विनोद सिंह और एमएलसी शैलेंद्र सिंह मिलकर बनाएंगे वेंडिंग जोन का शेड। वह शहर के तिकोनिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब थीं।
पश्चिमी लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में सेना के बंकर में आग लगने से बलिदान हुए कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शुक्रवार की दोपहर 12.15 बजे तक गोरखपुर आएगा। उसके बाद सड़क मार्ग से पैतृक गांव बरडीहा दलपत के लिए रवाना होगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग प्रतीक्षा में हैं। भागलपुर में सरयू नदी के कालीचरण घाट पर शाम को अंतिम विदाई दी जाएगी।
बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के दौलतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम चार दोस्तों ने चंदा डालकर शराब मंगाई। चारों ने गांव के बाहर शराब पी। नशे की हालत में एक युवक ने दो पैग कम मिलने की बात कहकर हंगामा कर दिया। उसके साथियों ने हंगामा कर रहे युवक के साथ धक्कामुक्की कर दी और अपने-अपने घर चले गए। इससे क्षुब्ध युवक घर पहुंचा और कमरे में फांसी लगा ली। स्वजन ने उसे लटकते हुए देख लिया और अलीगढ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
पीलीभीत रात में अचानक से लापता हो गए एक युवक का शव सुबह पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। मृतक के चाचा ने गांव के ही दो लोगों पर रंजिशन हत्या करके शव पेड़ पर फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
बिजनौर में खेत के कीचड़ में फंसे हाथी को निकालने के लिए 24 घंटे की मशक्कत के लिए बाद भी उसकी जान चली गई। कीचड़ में फंसे हाथी को वन विभाग ने गुरुवार देर रात कर 17 घंटे बाद बाहर निकाल लिया था, लेकिन करीब 50 कदम चलने के बाद हाथी फिर से कीचड़ में फंस गया था। वन विभाग ने करीब सात घंटे दोबारा मशक्कत की, लेकिन हाथी को निकाला नहीं जा सका, शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
शाहजहांपुर में सपा नेता पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की दुकानों के सामने गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। इस कार्रवाई के दौरान पूर्व विधायक की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
बहराइच में अपर सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट के निर्देश पर फखरपुर पुलिस ने थाने के उपनिरीक्षक और सिपाही समेत चार लोगों के विरुद्ध बुधवार को लूटपाट और छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के इस आदेश से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बहराइच के लखैया गांव में मां-बेटे की हत्या कर दी गई। मामले को दबाने के लिए सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। जानकारी पाकर पहुंचे मृतका के स्वजन ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद मामले में चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
रायबरेली में तट बंधों से छोड़े गए पानी के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच रहा है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 97.900 मीटर दर्ज किया गया। जलस्तर चेतावनी बिंदु 98.360 मीटर के सापेक्ष महज 46 सेंटीमीटर दूर है।
बांदा में देहात कोतवाली के गुरेह गांव के पास खड़े डंपर में बिसंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पीछे से भिड़ गई। हादसे में डंपर का टायर बदल रहे महोबा जनपद के खन्ना निवासी चालक 35 वर्षीय सददीक मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका खलासी खन्ना कस्बा निवासी 25 वर्षीय तुलसीदास गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कार्पियो सवार चालक को मामूली चोट आईं। पुलिस ने गंभीर घायल खलासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बदायूं के बिसौली के मुहल्ला ईदगाह रोड नई बस्ती में गुरुवार देर रात गली के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। इससे गली में चारपाई डालकर सो रहे अल्लू (25), निक्की (30) और उनकी मां इशरत बी (52) की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में साजिद, आसिफ और असलम झुलस गए हैं।
गोरखपुर के खिरवनिया गांव में छज्जा निकालने के विवाद में गुरुवार रात पट्टीदारों ने चचेरे भाइयों का ईंट से सिर कूंच दिया।घायलों को स्वजन जिला अस्तपाल ले गए जहां एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बीआरडी में भर्ती दूसरे युवक की स्थिति गंभीर है।सात महिलाओं समेत 14 पर हत्या करने का केस दर्ज कर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने 12 को गिरफ्तार कर लिया है।
