Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का यूपी सरकार ने किया स्वागत, कहा- संगठित अपराधों पर कसेगा शिकंजा

    सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर फैसला सुनाया जिसमें कहा गया है कि बिना कारण बताओ नोटिस के किसी भी संपत्ति को ध्वस्त नहीं किया जाना चाहिए और प्रभावितों को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फैसले का स्वागत किया है जबकि विपक्ष ने कहा है कि इससे राज्य में बुलडोजर आतंक और जंगल राज खत्म हो जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 13 Nov 2024 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का यूपी सरकार ने किया स्वागत।

    पीटीआई, लखनऊ। बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि इससे संगठित अपराध पर शिकंजा कसने और अपराधियों में कानूनी नतीजों का डर पैदा करने में मदद मिलेगी। वहीं, विपक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से राज्य में "बुलडोजर आतंक" और "जंगल राज" खत्म हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में होने वाली बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिशा-निर्देश तय किए और कहा कि बिना ‘कारण बताओ नोटिस’ के किसी भी संपत्ति को ध्वस्त नहीं किया जाना चाहिए और प्रभावितों को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया जाना चाहिए। 

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस मामले को फैसला सुनाया है, वह उत्तर प्रदेश से जुड़ा नहीं था, बल्कि यह मामला उत्तरी दिल्ली नगर निगम व अन्य बनाम जमीयत उलेमा-ए-हिंद का था। 

    फैसले से अपराधियों में कानून के प्रति भय बढ़ेगा

    कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए प्रवक्ता ने कहा, ‘अच्छे शासन की पहली आवश्यकता कानून का शासन है।’ उन्होंने कहा कि इस फैसले से अपराधियों में कानून के प्रति भय बढ़ेगा, जिससे माफिया तत्वों और संगठित पेशेवर अपराधियों पर नियंत्रण करना आसान हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा, ‘कानून का शासन सभी पर लागू होता है’।

    वहीं, उत्तर प्रदेश कैबिनेट के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी कोर्ट के फैसले को स्वागत किया और कहा कि सरकार कभी किसी की निजी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाती है, बल्कि पब्लिक प्रॉपर्टी पर हुए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई हाई कोर्ट के फैसले के आधार पर की जाती रही है, हम अपनी तरफ से यह कार्रवाई नहीं की।

    मायावती ने आतंक खत्म होगा

    इसके अलावा, बसपा प्रमुख मायावती और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने भी फैसले का स्वागत किया। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर विध्वंसों से जुड़े आज के फैसले व तत्सम्बंधी कड़े दिशा-निर्देशों के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यूपी व अन्य राज्य सरकारें जनहित व जनकल्याण का सही व सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी और बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा’।

    अजय राय ने कहा कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में जंगल राज खत्म हो जाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी ने कहा कि बुलडोजर एक्शन पूरी तरह से अन्यायपूर्ण, अनुचित, असंवैधानिक और अवैध था।

    कार्यपालिका न्यायाधीश नहीं बन सकती: सुप्रीम कोर्ट

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि कार्यपालिका न्यायाधीश नहीं बन सकती, यह तय नहीं कर सकती कि कोई आरोपी दोषी है या नहीं और उसकी संपत्ति को ध्वस्त करके उसे दंडित नहीं कर सकती, क्योंकि ऐसा करना उसकी सीमाओं का उल्लंघन होगा। 

    कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर किसी नागरिक के घर को सिर्फ इसलिए ध्वस्त कर दिया जाता है, क्योंकि वह आरोपी या दोषी है, वह भी कानून द्वारा निर्धारित उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना, तो यह एक से अधिक कारणों से ‘पूरी तरह से असंवैधानिक’ होगा।