Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्प‍ित की श्रद्धांजलि, कहा- 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के मार्ग प्रशस्त करते हैं बापू के विचार

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 03:41 PM (IST)

    एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने कहा बापू के विचार एक भारत-श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी शिक्षाओं में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है। सीएम योगी ने गांधी जी की 76वीं पुण्य तिथि पर लखनऊ में जीपीओ पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

    Hero Image
    सीएम योगी ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    ड‍िजि‍टल डेस्‍क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने कहा, बापू के विचार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी शिक्षाओं में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है। सीएम योगी ने गांधी जी की 76वीं पुण्य तिथि पर लखनऊ में जीपीओ पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेताओं ने बापू को क‍िया नमन

    लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ प्रतिमा पर प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कि‍या।