UPSSSC: कनिष्ठ सहायक की 29 जून को मुख्य परीक्षा, 5512 पद हैं खाली
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक स्तर-तीन के 5512 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक स्तर-तीन मुख्य परीक्षा 29 जून को है। वर्ष 2023 में विज्ञापित विभिन्न विभागों में 5512 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।