UPSSSC Junior Assistant Exam: कनिष्क सहायक की 29 जून को भर्ती परीक्षा, ये रहेगी टाइमिंग
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर-3 के 5512 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 29 जून को आयोजित करेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र अभी जारी नहीं किए गए हैं जिसकी सूचना वेबसाइट पर दी जाएगी। वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्तर-तीन के 5512 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 29 जून (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।
इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपने परीक्षा जिले की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं। प्रवेश पत्र अभी जारी नहीं किए गए हैं। आयोग इसके बारे में समय पर वेबसाइट के माध्यम से सूचना देगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।