Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC: किस जिले में होगी आपकी परीक्षा? इस वेबसाइट पर मिलेगी जिलावार केंद्रों की पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 07:19 PM (IST)

    यूपीएसएसएससी की 16 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जिलावार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के पदों पर भर्ती परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

    Hero Image
    16 को किस जिले में परीक्षा वेबसाइट से जान सकेंगे अभ्यर्थी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से 16 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा किन जिलों में होगी उसकी शुक्रवार को सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र किस जिले में बनाया गया है, इसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के पदों पर भर्ती परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इन दोनों भर्ती परीक्षाओं का प्रवेश पत्र जल्द जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इसकी सूचना भी जल्द दी जाएगी।

    कल से शुरू होगी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा

    वहीं दूसरी ओर, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा नौ फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 16 फरवरी तक संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए जिले में 189 केंद्र बनाए गए हैं। सीसी कैमरे व वायस रिकार्डर के जरिए निगरानी की जाएगी। शुचिता बनाए रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।

    प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए उन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, जिनमें प्रयोगशाला, आवश्यक उपकरण व सामग्री उपलब्ध हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से निकटतम संसाधनयुक्त विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे। संसाधन न सुलभ होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की जवाबदेही तय की जाएगी।

    वहीं, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संसाधनों की कमी होने पर डीआइओएस को संबंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वित्तविहीन विद्यालयों में ऐसी स्थिति आने पर मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।

    बोर्ड की ओर से पांच प्रतिशत विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा की औचक जांच भी कराई जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

    ये भी पढे़ं - 

    Maha Kumbh: आपात प्लान लागू, अगर प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पकड़नी है तो यहां से मिलेगा प्रवेश

    comedy show banner
    comedy show banner