UPSSSC: सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए 19 से साक्षात्कार, इतने अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 15 पदों के लिए 107 उम्मीदवारों को चुना है। इन उम्मीदवारों का साक्षात्कार 19 और 20 अगस्त को लखनऊ में होगा। साक्षात्कार से पहले श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार इंटरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अनुपस्थित रहने पर 20 अगस्त को अंतिम अवसर मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) ने प्रधान वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष के अधीन सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 15 पदों के लिए 107 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया है। इनका साक्षात्कार 19 और 20 अगस्त को है।
साक्षात्कार आयोग कार्यालय, तृतीय तल, पिकप भवन, विभूति खंड, गोमतीनगर, लखनऊ में होगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने से पहले अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करना होगा। सामान्य व ओबीसी के लिए 60 रुपये, एससी व एसटी के लिए 20 रुपये, जबकि दिव्यांगजन को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इंटरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को इंटरव्यू में शामिल नहीं हो पाता, तो वह 20 अगस्त की सुबह 11 बजे तक आयोग में प्रार्थना पत्र देकर उसी दिन दोपहर की पाली में अंतिम अवसर प्राप्त कर सकता है। इसके बाद कोई और मौका नहीं मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।