UPSC Results 2024: कोई आया की बेटी तो कोई चाय वाले का बेटा...गरीबी में भी चमके UP के ये मेधावी
UPSC Results 2024 में गरीबी के बावजूद सफलता की कहानियां सामने आई हैं। औरैया में सीएचसी की वार्ड आया की बेटी संभल में चाय वाले का बेटा संतकबीर नगर में पंक्चर बनाने वाले का बेटा और जौनपुर के किसान का बेटा सभी ने मेधा का परचम लहराया है। इनकी संघर्षपूर्ण यात्रा प्रेरणादायक है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा-2024 (UPSC Results 2024) के परिणाम सफल प्रतियोगियों की सूची व रैंकिंग के आंकड़े भर नहीं, बल्कि संघर्ष की राह पर चल कर सफलता की मंजिल पाने वाली कई जिंदगियों की कहानी भी है।
औरैया में सीएचसी की वार्ड आया की बेटी हो, संभल में चाय वाले का बेटा, संतकबीर नगर में पंक्चर बनाने वाले का बेटा या जौनपुर किसान का बेटा...गरीबी के परिवेश से मेधा के ‘धनी” निकले।
आया की बेटी बनी अफसर
औरैया की सीएचसी सहार में वार्ड आया रानी गुप्ता की बेटी तान्या गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में 720वीं (Tanya Gupta AIR 720 UPSC Results 2024) रैंक हासिल की है। उनके पिता गोपाल कृष्ण गुप्ता की 24 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। परिणाम आने के बाद घर में खुशी का माहौल है। चाचा श्याम गुप्ता ने बताया कि तान्या इस समय दिल्ली में हैं।
पंक्चर वाले का बेटा बना अफसर
संतकबीर नगर के इकबाल अहमद ने 998वीं रैंक (Iqbal Ahmed AIR 998 UPSC Results) प्राप्त की है। इनके पिता मकबूल अहमद कभी साइकिल का पंक्चर बनाते थे। बीमारी के चलते उन्होंने कुछ साल पहले दुकान बंद कर दी, लेकिन बेटे की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दी।
इकबाल ने स्नातक की पढ़ाई गोरखपुर विश्वविद्यालय से पूरी की। इसके बाद प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। वर्ष 2021 में उनका चयन पीसीएस परीक्षा के माध्यम से श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर हुआ, वर्तमान में बस्ती जनपद में तैनात हैं।
किसान के बेटे ने 78वीं रैंक हासिल की
जौनपुर में ढेमा (डुहिया) गांव निवासी किसान अखिलेश सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को यूपीएससी परीक्षा में 78वीं रैंक (Abhishek Singh AIR 78 UPSC Results 2024) मिली है। उन्हें यह सफलता चौथे प्रयास में मिली। अभिषेक की प्राथमिक शिक्षा गांव से हुई। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट केएनआई सुलतानपुर से किया।
आइआइटी हैदराबाद से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर तैयारी में जुट गए। परिणाम आते ही मां पूनम सिंह, पिता, छोटा भाई प्रज्जवल सिंह व बहन समृद्धि सिंह सहित पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।
बिजनौर की डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा की 103वीं रैंक
बिजनौर की डीपीआरओ बिजनौर दमनप्रीत अरोड़ा ने 103वीं रैंक (Damanpreet Arora AIR 103 UPSC Results 2024) प्राप्त की है। मोहाली (चंडीगढ़) की रहने वालीं दमनप्रीत अरोड़ा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की। 19 दिसंबर 2024 से जिले में डीपीआरओ पद पर कार्यरत हैं। 2021 में यूपीपीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
पिता मनिंदर सिंह सरकारी सेवा में हैं और मां गुरविंदर सिंह गृहणी हैं। दमनप्रीत अरोड़ा बताती हैं कि उन्होंने हमेशा से ही सिविल सर्विसेज में जाने का सपना देखा था। अपनी रैंक से वह खुश हैं, लेकिन आइएएस बनने के लिए तैयारी जारी रखेंगी। वे हरियाणा सिविल सर्विसेज में भी चयनित हो चुकी हैं लेकिन वहां ज्वाइन नहीं किया था।
चाय दुकानदार का बेटा अब अफसर
संभल में चाय दुकानदार इंद्रमोहन का बेटा देव भी अब बड़ा अफसर बन गया। देव डुडेजा को 327वीं रैंक (Dev Dudeja AIR 327 UPSC Results) मिली। एसएम कालेज के सामने लगभग 30 वर्ष से चाय की दुकान है। शहर के ही आरआरके स्कूल से पढ़े देव ने हाईस्कूल 85 और इंटर 83 प्रतिशत अंकों से पास किया।
दिल्ली में श्यामलाल डिग्री कालेज से बीएससी और दिल्ली के ही सत्यवती महाविद्यालय से पालिटिकल साइंस से स्नातकोत्तर किया। वर्ष 2022 में परीक्षा पास करके इंटरव्यू में रह गए। फिर वर्ष 2023 में परीक्षा दी तब भी सफल नहीं हुए। तीसरे प्रयास में स्नातकोत्तर के साथ ही 2024 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।