Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: ब‍िजली कर्मचार‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, व‍िभाग देगा कैशलेस इलाज की सुव‍िधा

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 15 May 2025 08:47 PM (IST)

    यूपी पावर कारपोरेशन अब लखनऊ में अपने कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा देगा। इसके लिए अस्पतालों का चयन किया जाएगा और पारेषण निगम के निदेशक वित्त को नीति बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। अभीतक यह सुविधा सिर्फ नोएडा और गाजियाबाद में उपलब्ध है। अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जा कर्मियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने वाले कार्यों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    बिजलीकर्मियों को लखनऊ में मिलेगी कैशलैस इलाज की सुविधा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अपने कार्मिकों को अब लखनऊ में भी कैशलेस इलाज की सुविधा देगा। इसके लिए लखनऊ में अस्पतालों का चयन किया जाएगा। कैशलेस इलाज की सुविधा के लिए नीति व विस्तृत योजना बनाने की जिम्मेदारी पारेषण निगम के निदेशक वित्त को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक कैशलेस इलाज की सुविधा सिर्फ नोएडा और गाजियाबाद के कुछ अस्पतालों में हैं। जहां पर गंभीर रोगों के इलाज के लिए बिजलीकर्मी जाते हैं। गुरुवार को शक्तिभवन में विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि कारपोरेशन अपने कार्मिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

    अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों के आमेलन में यदि कहीं कोई कमी है तो उसे भी ठीक किया जाएगा। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार रिफार्म कर रही है। कार्मिकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी की भी पदोन्नति व सेवा शर्ते कम नही होगीं। कारपोरेशन कार्मिकों के हितों के साथ है। कर्मचारी कारपोरेशन का सहयोग करें।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली के क्षेत्र में बड़े सुधार के लिए प्रयासरत है। दक्षिणांचल और पूर्वांचल डिस्कााम अन्य डिस्काम की तुलना में बहुत पीछे हैं इनमें रिफार्म की तत्काल आवश्यकता है। कार्मिकों को बेहतर सुविधाएं और तरक्की के अवसर मिलते रहेंगे। अध्यक्ष ने अपील की कि कार्मिक कोई भी ऐसा काम न करें जिससे विद्युत आपूर्ति में बाधा आए। आपूर्ति में बाधा या विद्युत दोषों को ठीक नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Yogi Cabinet: सरकार ने 11 साल बाद बढ़ाई इन कर्मचारियों की सैलरी, पायलटों को तो अब मिलेंगे 5 लाख से 10 लाख महीना