Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL News : ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, कुछ लोगों का बिल बकाया तो नहीं कटेगी पूरे गांव की बिजली

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:31 PM (IST)

    Big Relief to Rural Electricity Consumers कुछ ही समय के बिजली बिल के छोटे-छोटे बकाया होने पर या उपभोक्ता के तुरंत बिल जमा करने की तैयारी बताने पर कनेक्शन न काटा जाए। ऐसा करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी फीडर या गांव लाइन काटने के बजाय बकायेदारों पर अलग से कार्रवाई की जाए।

    Hero Image
    कुछ लोगों का बिल बकाया तो नहीं कटेगी गांव की बिजली

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश में बिजली आपूर्ति और विभाग की मनमानी की शिकायतों को लेकर सख्ती की कोशिश शुरू हो गई है। कुछ लोगों का बिल बकाया होने पर अब फीडर या पूरे गांव की बिजली नहीं काटी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने रोस्टिंग के समय शटडाउन लेने और आवश्यक होने पर कहीं भी एक दिन में अधिकतम दो बार सुबह व शाम को शटडाउन लेने की हिदायत दी है। गलत बिलिंग और लापरवाही पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि कुछ ही समय के बिजली बिल के छोटे-छोटे बकाया होने पर या उपभोक्ता के तुरंत बिल जमा करने की तैयारी बताने पर कनेक्शन न काटा जाए। ऐसा करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी फीडर या गांव लाइन काटने के बजाय बकायेदारों पर अलग से कार्रवाई की जाए।

    ट्रांसफार्मर का उच्चीकरण नहीं रोका जाएगा

    लाइन लॉस अधिक होने पर ट्रांसफार्मर का उच्चीकरण नहीं रोका जाएगा। चोरी रोकने के लिए बिजली ही रोकने की कार्रवाई न की जाए। ट्रांसफार्मर की सूचना से लेकर लगाने में विलंब के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गलत बिलिंग की शिकायतें दूर करें व त्रुटि रहित बिल उपलब्ध कराएं।

    1912 टोल फ्री नंबर की व्यवस्था को गंभीरता से लें अधिकारी

    मंत्री ने कहा कि 1912 टोल फ्री नंबर की व्यवस्था का अर्थ यह कदापि नहीं हो सकता कि अधिकारी फोन ही न उठाएं, इस स्थिति को तत्काल ठीक किया जाए। शिकायतों के निस्तारण को पावर कारपोरेशन और डिस्काम स्तर पर भी निदेशक स्तर के अधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने विजिलेंस टीम को बड़ी और संगठित चोरी पर ही ध्यान केंद्रित करने की हिदायत दी हैं।

    संविदा कर्मियों को हटाने की होगी समीक्षा

    ऊर्जा मंत्री ने हाल ही में संविदा कर्मियों को बड़ी संख्या को हटाए जारने की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि अनेक स्थानों पर कुशल संविदा कर्मियों को को हटाकर उनकी जगह पर मनमाने ढंग से नए और अकुशल कर्मी रखे गए हैं। इसकी समीक्षा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।