Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL : पावर कारपोरेशन अध्यक्ष के निर्देश- ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग व बिजली चोरी पर नजर रखें फीडर मैनेजर

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 12:23 PM (IST)

    UPPCL News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का जिक्र करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जहां ज्यादा लोड है वहां के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए ताकि ओवर लोडिंग से बिजली आपूर्ति न प्रभावित हो। उन्होंने कहाकि दायित्व में लापरवाही बरतने वाले मुख्य अभियंताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग व बिजली चोरी पर नजर रखेंगे फीडर मैनेजर

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने पर अधिकारियों को हर हाल में बिजली व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रिपिंग, अनावश्यक कटौती, ओवरलोडिंग व बिजली चोरी की फीडरवाइज मानीटरिंग के लिए फीडर मैनेजर तैनात किए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बिजली आपूर्ति, बिजली बिल वसूली, वाणिज्यिक एवं तकनीकी लाइन हानियों सहित विभिन्न कार्यों के लिए पोर्टल के जरिए फीडर मैनेजर से लेकर एसडीओ, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियन्ता तक के लक्ष्य तय कर उस पर अमल किया जाए। स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि लक्ष्य के मुताबिक परिणाम न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई और बेहतर नतीजे मिलने पर प्रोत्साहित किया जाए।

    अध्यक्ष ने शक्तिभवन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बिजली व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए 25 हजार फीडर के फीडर मैनेजर बनाए जाएं। फीडरवाइज जिम्मेदारी तय कर संबंधित कार्यों की तिमाही समीक्षा की जाए। जिन क्षेत्रों में ज्यादा ट्रिपिंग व बिजली चोरी हो रही है वहां प्राथमिकता पर फीडर मैनेजर तैनात किए जाएं। मुख्यमंत्री के निर्देशों का जिक्र करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जहां ज्यादा लोड है वहां के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए ताकि ओवर लोडिंग से बिजली आपूर्ति न प्रभावित हो।

    उन्होंने कहा कि दायित्व में लापरवाही बरतने वाले मुख्य अभियंताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंडर ग्राउंड केबिलिंग के कार्य की अनिवार्य रूप से थर्ड पार्टी जांच कराई जाए। अध्यक्ष ने 1912 पर दर्ज शिकायतें तथा नए कनेक्शन के आवेदन तय अवधि में निस्तारित करने के लिए मुख्य अभियंताओं को नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश दिए।

    अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने ट्रिपिंग पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब गर्मियों में दिल्ली व नोएडा (एनपीसीएल) में ट्रिपिंग नहीं होती है तब लखनऊ में क्यों हो रही है? उन्होंने ट्रिपिंग रोकने के लिए ठीक से अनुरक्षण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। डॉ. गोयल ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि सुरक्षा उपकरणों के साथ ही संविदाकर्मी कार्य करें।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को प्रतिमाह समय से मीटर रीडिंग के अनुसार सही बिल ही उपलब्ध कराया जाए। तकनीकी और वाणिज्यिक हानियों (लाइनलास) को कम करने के लिए अध्यक्ष ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को प्रत्येक डिस्काम को अपने स्तर पर ठोस रणनीति बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कृषि फीडरों को तेजी से अलग करने के साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सभी ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।