Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बि‍जली व‍िभाग की टीम के पहुंचते ही घरों में ताले बंद करके भाग न‍िकले लोग, जांच में गड़बड़ी म‍िलने पर हुई कार्रवाई

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:44 PM (IST)

    लखनऊ में बिजली विभाग की चेकिंग के दौरान पुराने लखनऊ और अन्य क्षेत्रों में कई उपभोक्ता अपने घरों में ताला लगाकर भाग गए। जांच में मीटरों को बाहर लगाने और आर्मर्ड केबल लगाने जैसे कार्य किए गए। कई घरों में लोड वृद्धि पाई गई और बिजली चोरी के मामले भी सामने आए जिसके चलते एफआईआर दर्ज कराई गई।

    Hero Image
    बिजली चेकिंग के दौरान उपभोक्ता घरों में ताले बंद करके भागे।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पुराने लखनऊ में बिजली चेकिंग के दौरान 15 उपभोक्ता घरों में ताले बंद करके भाग गए। चौक के अधिशासी अभियंता रमन वासुमित्र अपनी टीम के साथ मोहिनीपुरवा में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। करीब 65 घरों की जांच की गई। जांच के दौरान मीटर उपभोक्ताओं के बाहर लगाने के साथ ही आर्मर्ड केबल लगाए गए। दस उपभोक्ताओं के मीटर जांचने पर लोड अधिक पाया गया। करीब 25 किलोवाट की लोड वृद्धि की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुसैनगंज के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार भारती ने बताया कि मछली मोहाल में चेकिंग अभियान चलाया गया। 1139 बिजली कनेक्शन जांचे गए। 35 उपभोक्ताओं के परिसरों में आर्मड केबल लगाया गया। 28 उपभोक्ताओं के परिसर में लोड वृद्धि की गई। 

    ऐशबाग के रामनगर धोबी घाट में अधिशासी अभियंता एसके साहू के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर 656 उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की गई। जांच में छह मीटर खराब पाए गए। 175 परिसरों में आर्मड केबल बदला गया। 565 मीटर बाहर लगाए गए।

    उधर, लखनऊ मध्य क्षेत्र के तालकटोरा मंडल के अंतर्गत अपट्रान खंड में मार्निंग रेड अभियंताओं ने सुबह डाली। मौके पर पांच बिजली चोरी पकड़े गए और सात किलोवाट की चोरी मिली। टीम में एसडीओ अखिलेश यादव, जेई राजेश कुमार, दीपक कुमार मौजूद रहे। फैजुल्लागंज के गायत्री नगर में चेकिंग के दौरान आठ किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई। सीतापुर रोड खंड के अधिशासी अभियंता एके शुक्ला ने बताया कि चारों उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई है और एफआइआर दर्ज कराई गई है।

    यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में बिजली बिल बढ़ने वाला है? पावर कॉर्पोरेशन ने 7 दिन का मांगा समय; 15% तक बढ़ सकती हैं दरें