Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL : सुबह 11 बजे से पहले निपटा लें सारे काम, नहीं आएगी बिजली; लखनऊ में आज रहेगा बिजली का संकट

    स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि रविवार शाम आठ बजे तक बिजली की आवाजाही रही। हेल्पलाइन नंबर पर भी सही जानकारी नहीं दी जा सकी। इसी तरह विराज खंड बिजली घर से संबंधित क्षेत्र में चालीस मिनट तक बिजली संकट रहा। वहीं देवा रोड स्थित हिन्द सिटी कालोनी में लो वोल्टेज की समस्या रही। इसी तरह बिजनौर बिजली घर से संबंधित सरवन नगर में बिजली की आवाजाही दिन भर बनी रही।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 04 Aug 2024 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : गोमती नगर के विश्वास खंड बिजली घर से संबंधित विश्वास खंड एक, दो, तीन की बिजली सोमवार दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नहीं रहेगी। इसी तरह सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नेहरु एनक्लेव, जुगौली में भी पांच अगस्त को बिजली संकट रहेगा। गोमती नगर के अधिशासी अभियंता धीरज ने बताया कि दोनों स्थानों पर पेड़ों की छंटाई के कारण बिजली प्रभावित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ों की कटाई की वजह से बाधित रहेगी बिजली

    कैंट बिजली घर से संबंधित देवीखेड़ा बिजली सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक पांच अगस्त को जर्जर तार बदलने के कारण प्रभावित रहेगी। इंदिरा नगर सेक्टर 25 बिजली घर से संबंधित सेक्टर 18, सेक्टर 20, बी ब्लाक में बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक पेड़ों की छंटाई के कारण बाधित रहेगी।

    मुंशी पुलिया खंड के अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने बताया कि सुगामऊ बिजली घर से संबंधित क्षेत्र सुगामऊ गांव, लोधी चौराहा से संबंधित क्षेत्र में बिजली के जर्जर तार बदलने का काम किया जाएगा। इसके कारण सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।

    गोमती नगर के विपिन खंड बिजली घर से संबंधित विशाल खंड चार में जर्जर तार बदलने का काम सोमवार को किया जाएगा। इसके कारण सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली संकट रहेगा। इसी तरह पालीटेक्निक चौराहे के पास स्थित महिला पालीटेक्निक के पटेल नगर, जीएस अकादमी के आसपास बिजली संकट सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सोमवार को रहेगा। यहां भी जर्जर तार बदला जाएगा।

    बारिश के चलते कई क्षेत्रों में रहा बिजली संकट

    राजधानी के कई क्षेत्रों में देर रात हुई बारिश के कारण बिजली संकट रहा। अभियंताओं ने एहतियात के तौर पर बिजली काट दी। बारिश बंद होने के कारण बिजली शुरू कर दी गई। रविवार सुबह प्राग नारायण रोड की बिजली सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रही।

    इसके कारण डालीबाग, बटलर पैलेस, नरही, पार्क रोड में बिजली संकट रहा। अभियंताओं ने बताया कि पैनल टेस्टिंग के कारण यह बिजली संकट रहा। वहीं चिनहट स्थित न्यू गुलिस्ता कालोनी में शनिवार रात आठ बजे से बिजली की आवाजाही रही।

    यह भी पढ़ें : बाघ ने 11 साल की बच्ची को मार डाला, शव को छुड़ाने के लिए टाइगर से भिड़ गए पिता और दादी