Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में महिला विधायकों के माता-पिता को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को दिए निर्देश

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 07:07 PM (IST)

    विधान सभा में बुधवार को सपा सदस्य डॉ. रागिनी सोनकर ने महिला विधायकों के माता-पिता या सास-ससुर को स्वास्थ्य बीमा का लाभ न मिलने का मामला उठाया। उन्होंन ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधान सभा में बुधवार को सपा सदस्य डॉ. रागिनी सोनकर ने महिला विधायकों के माता-पिता या सास-ससुर को स्वास्थ्य बीमा का लाभ न मिलने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पुरुष विधायकों के माता-पिता तो स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल रहते हैं, जबकि महिला विधायकों का परिवार तो रहता है लेकिन उनके माता-पिता या सास-ससुर के लिए यह सुविधा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. रागिनी ने कहा कि यह किसी एक दल के विधायक का मामला नहीं है सभी दलों की महिला विधायकों से जुड़ा है। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने संसदीय कार्य मंत्री से इस मामले को दिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला विधायकों के माता-पिता या फिर सास-ससुर जो भी उन पर आश्रित हैं उन्हें भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए।

    नेता प्रतिपक्ष ने उठाया वर्षों पुराने मदरसों व मजारों को तोड़ने का मामला

    विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बुधवार को सिद्धार्थनगर में वर्षों पुराने मदरसों व मजारों को तोड़ने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि वहां प्रसिद्ध फागू शाह बाबा की मजार ध्वस्त कर दी गई है। इसमें हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग जाते थे। मजार तोड़ने के बाद वहां उल्लास मनाया गया। राजनीतिक लाभ के लिए वहां ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जिससे दंगा हो जाए।

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जहां उनकी मजार थी वह जमीन जमींदारों ने दी थी। बाद में यह जमीन चारागाह में दिखा दी गई। विधायक निधि से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक भवन बनवाया था, जिसे भी ध्वस्त कर दिया गया। इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जहां भी कब्जा था वहां नियमानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि सरकार कोई भी अवैधानिक काम नहीं कर रही है और न आगे करेगी।