Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: प्रयागराज-लखनऊ सहित 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

    Updated: Sun, 04 May 2025 07:33 AM (IST)

    UP Weather News लखनऊ समेत 20 से ज़्यादा ज़िलों में अगले पाँच दिनों तक तेज़ बारिश आँधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन जिलो ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में मौसम बदलने वाला है। जागरण

     डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ। UP Weather Update: प्रदेश की राजधानी समेत करीब 20 से अधिक जिलों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक के जिलों में हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। येलो अलर्ट में कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के जिले शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आज यूपी मौसम कैसा रहेगा...

    आगरा: रविवार को वर्षा के आसार

    आगरा शहर में शुक्रवार सुबह झमाझम वर्षा के बाद शनिवार सुबह भी हल्की वर्षा हुई। दिन में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए। सामान्य से अधिकतम व न्यूनतम तापमान कम रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छह मई तक मौसम सुहाना बना रहेगा।

    तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। शहर में शनिवार सुबह 6:30 बजे से सात बजे के मध्य हल्की वर्षा हुई। सिकंदरा, यूपीएसआइडीसी, अछनेरा आदि क्षेत्रों में वर्षा हुई। इसके बाद धूप निकल आई। दिन में हल्के बादल छाए रहे, जिससे उमस अधिक रही। अधिकतम आर्द्रता 83 प्रतिशत तक पहुंच गई।

    इसे भी पढ़ें- अब यूपी के हर गांव से निकलेंगे AI एक्सपर्ट! पॉलीटेक्निक कॉलेजों की पढ़ाई में हुआ बड़ा बदलाव

    मौसम विज्ञानी मो. दानिश के अनुसार छह मई तक पूर्वी पाकिस्तान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। तेज हवा के साथ वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 2.1 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई शनिवार सुबह सात बजे के करीब हल्की वर्षा हुई।

    यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम। जागरण


    बरेली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाएंगे और वर्षा होने की संभावना है।

    गोरखपुर का मौसम

    गोरखपुर में रविवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। देवरिया और बस्ती में भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। वहीं कानपुर में गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी और हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

    इसे भी पढ़ें- CM Yuva Udyami Yojana : ऋण देने में एसबीआइ है सबसे आगे, अनुदान के अलावा काफी सुविधाएं

    मेरठ का मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार जिले में बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी के आसार है। इसके अलावा आर्द्रता 46 प्रतिशत रहेगी।