CM Yuva Udyami Yojana : ऋण देने में एसबीआइ है सबसे आगे, अनुदान के अलावा काफी सुविधाएं
CM Yuva Udyami Yojana युवा उद्यमी योजना को मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना भी कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में शिक्षित युवा बेरोजगारों को अपना उद्यम स्थापित करने में मदद करने के लिए लागू की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को ब्याज रहित लोन के साथ अनुदान के अलावा काफी सुविधाएं मिलती हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊः CM Yuva Udyami Yojana : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) चालू वित्तीय वर्ष में युवाओं को ऋण देने के मामले में पहले स्थान पर है। एसबीआइ को चालू वित्तीय वर्ष में 7,452 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 1,133 आवेदन स्वीकृत किए गए और 727 लाभार्थियों को धनावंटन किया जा चुका है।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) दूसरे स्थान पर है। पीएनबी को अब तक कुल 3,672 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके सापेक्ष 1,118 आवेदन स्वीकृत कर 541 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) को 4,358 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके सापेक्ष बीओबी ने 840 आवेदन स्वीकृत कर 384 लाभार्थियों को ऋण देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर बीती 24 जनवरी को योजना का शुभारम्भ किया था। योजना के तहत दस वर्षों में दस लाख युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण वितरित किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने बैंकों ऋण स्वीकृत करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक यूनियन बैंक ने 296, बैंक आफ इंडिया ने 265, बड़ौदा-यूपी ग्रामीण बैंक ने 264, केनरा बैंक 227, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने 172, इंडियन बैंक 169 व सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने 130 युवाओं को ऋण वितरित कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।