UP Weather Update: लखनऊ सहित 35 से अधिक जिलों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Updateउत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। राजधानी लखनऊ समेत 35 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में एक से तीन मई तक हल्की बारिश व झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में तेजी से मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। ऐसे में लोगों को कभी ठंडी-गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां राजधानी समेत करीब 35 से अधिक जिलों में मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर सिटी, वाराणसी, बलिया, बहराइच और इटावा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। लखनऊ और आसपास के जिलों में एक से तीन मई तक हल्की बारिश व झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं।
इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया समेत पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेंगी।
यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम। जागरण
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का ट्रांसजेंडरों को तोहफा: वृद्धावस्था में मिलेगा सहारा, इस नई पहल से बदल जाएगी जिंदगी
इसी तरह देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। चार मई से प्रदेश का मौसम फिर बदलेगा और तपिश और लू लोगों से लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।