UP Weather News: यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 35 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी की संभावना; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
UP Weather Update News यूपी के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कुछ जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई है। गुरुवार को तराई के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका है। जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update: दो दिन तक मौसम शुष्क रहने के बाद अब कुछ जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को तराई के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका है।
मौसम में बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बुधवार को बुलंदशहर और फतेहपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना है, इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- UP में पॉलीटेक्निक परीक्षा में बड़ा बदलाव, लखनऊ से LIVE होगी हर सेंटर पर नजर; लागू हुआ हाईटेक सिस्टम
तेज धूप से बचने को दुपट्टा ओढ़े जातीं युवतियां। जागरण
कुछ जिलों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में रात के समय गर्मी ज्यादा महसूस हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।