Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Today: लखनऊ समेत 40 से अधिक जिलों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:07 AM (IST)

    मौसम विभाग ने लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एक सप्ताह से हो रही बारिश ने गर्मी से राहत दी लेकिन मंगलवार को तापमान बढ़ गया। बुधवार और गुरुवार को 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 24 जून से अब तक प्रदेश में सामान्य से 10% अधिक वर्षा हुई है जिससे किसान खुश हैं।

    Hero Image
    राजधानी के आसपास और पूर्वी यूपी में जमकर बरसेंगे बादल। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update Today: एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत दी है, लेकिन मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में शाम चार बजे तक हल्की हवा के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हुई, लेकिन इसका उमस पर कोई खास असर नहीं हुआ। यहां दिन का पारा 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

    मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को लखनऊ समेत प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 35 से अधिक जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

    15 से राजधानी और पूर्वी यूपी में बदलेगा मौसम

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को मध्य एवं पूर्वी यूपी में बादल जमकर बरसेंगे। खासकर, लखनऊ, बलरामपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, श्रावस्ती, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    इसके अलावा गुरुवार को भी सुबह से दोपहर तक मध्य एवं पूर्वी यूपी के जिलों में तेज वर्षा के पूर्वानुमान हैं। शुक्रवार से लखनऊ आसपास मौसम बदलेगा और मानसून कमजोर होने लगेगा। बारिश में गिरावट दर्ज होगी।

    यह भी पढ़ें- UP Flood: बाढ़, बर्बादी और फिर चर्चा में राहत सामग्री, पहले कूड़ा गाड़ी में खाना बांटा और अब दे रहे सड़े आलू

    अब तक प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा

    उत्तर प्रदेश में 24 जून को मानसून की पहली बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जून से अब तक प्रदेशभर में सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, जो विशेषकर किसानों के लिए अच्छी खबर है। यूपी में कुछ जिलों को छोड़ दें तो ज्यादातर इलाकों में हो रही बारिश से किसान उत्साहित हैं।

    करीब डेढ़ माह में 449.1 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन अब तक 492.1 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जिसमें पश्चिमी यूपी में सामान्य से 31 प्रतिशत अधिक और पूर्वी यूपी में सामान्य से चार प्रतिशत कम बरसात रिकार्ड की गई है। सामान्य बारिश से धान और मक्का की खेती करने वाले किसान खुश हैं। हालांकि, अधिक वर्षा से तिल और उड़द की फसल को नुकसान है।