Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Today: सीतापुर समेत 22 से अधिक जिलों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:06 AM (IST)

    लखनऊ में अगस्त की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। हालांकि गुरुवार से मानसून कमजोर पड़ने और बारिश में कमी आने की संभावना है। बुधवार को कई जिलों में भारी वर्षा और अन्य में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। धान की खेती के लिए यह बारिश फायदेमंद है।

    Hero Image
    अगस्त माह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update Today: जुलाई माह में पश्चिमी क्षेत्रों की तुलना में पूर्वी यूपी में सामान्य से कम बरसात हुई, लेकिन अगस्त माह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई है।

    पिछले चार दिनों से मध्य इलाकों के साथ पूरब और पश्चिम के ज्यादातर जिलों में मूसलधार वर्षा ने उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत दी। इन दिनों हो रही बरसात से धान की खेती को काफी फायदा है।

    मौसम विभाग ने बुधवार को सीतापुर, बहराइच समेत 22 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जबकि 40 से अधिक जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार से लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून फिर कमजोर पड़ने लगेगा और बारिश में कमी आएगी।

    यह भी पढ़ें- Weather Updates: यूपी-बिहार के कई इलाकों में बाढ़, प्रयागराज में 80 हजार लोग बेघर; उत्तरकाशी में जलप्रलय

    बुधवार को बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के जिलों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

    इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, बाराबंकी, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ एवं आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें