UP Weather: यूपी में फिर यू-टर्न लेगा मौसम, कड़ाके की सर्दी से जनजीवन होगा प्रभावित, यहां जानें आज का हाल
पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। तीन दिन से धूप खिल रही है तो वहीं हवा में घुली ठंडक हल्की सर्दी का अहसास करा रही है। सुबह के समय हल्के कोहरे का असर दिखता है। शुक्रवार और शनिवार को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़कने और गणतंत्र दिवस पर मौसम साफ रहने के आसार हैं।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में बीते तीन-चार दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जनवरी में ही मौसम ने मार्च का अहसास कराया। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम फिर यूटर्न लेने वाला है। तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में आसार जताए जा रहे हैं कि ठंड फिर से शुरू हो सकती है।
आपको बता दें कि यूपी में मौसम के कई रंग दिख रहे हैं। तराई वाले हिस्सों में कड़ाके की ठंड तो पश्चिमी यूपी में बीते दिनों बारिश दर्ज की गई। लखनऊ, कानपुर, नोएडा, प्रयागराज जैसी जगहों पर तेज धूप खिली। जिससे गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि सुबह और रात के समय ठंड का सिलसिला जारी है। वहीं ठंडी हवाएं भी चल रही हैं।
सुबह कोहरा छाया रहेगा
कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार मिश्र के अनुसार, शनिवार को मौसम सामान्य रहने वाला है। सुबह कोहरा छाया रहेगा। हालांकि अभी शीतलहर से राहत मिलने की संभावना नहीं है। आगामी दिनों में यूपी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। इस दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है।
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग की ओर से लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, बलिया और मऊ में आज कोहरे काे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित रहेगी।
विजिबिलिटी रहेगी काफी कम
कुछ जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहेगी। वहीं 26 जनवरी को सुबह या रात के समय यूपी में अलग-अलग जगहों पर धुंध और छिछला कोहरा छाने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। दिन के समय अच्छी धूप खिलेगी। 27 जनवरी को भी ऐसा ही खुशनुमा मौसम रहने वाला है।
गणतंत्र दिवस पर साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़कने और गणतंत्र दिवस पर मौसम साफ रहने के आसार हैं। इसके अलावा 28, 29 और 30 जनवरी को भी मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। कई हिस्सों में देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान फतेहपुर में रिकॉर्ड किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा सबसे गर्म शहर प्रयागराज रहा जहां तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। आगामी पांच दिनों की बात करें तो सुबह और रात के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाये रहने के साथ दिन में धूप निकलेगी। इसके बाद 26 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।