Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में खराब मौसम से नुकसान पर CM योगी ने लिया संज्ञान, अफसरों को तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:30 AM (IST)

    UP Weather Update | CM Yogi | उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से हुई क्षति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने और फसल नुकसान का आकलन करने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है।

    Hero Image
    सीएम योगी ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात के दृष्टिगत अधिकारियों को दिए निर्देश। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से आंधी-बारिश और ओलावृष्टि हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-पानी, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

    सीएम योगी ने राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए

    मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

    इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बुधवार से मौसम लेगा करवट

    यूपी में मौसम का ये है हाल

    आपको बता दें कि राजधानी समेत प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम सुहाना बना है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बरसात से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लखनऊ के साथ पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है। 

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। तपिश और लू दौर फिर से शुरू होने की संभावना है, जिससे दिन और रात के पारे में तेज वृद्धि होगी।