Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बुधवार से मौसम लेगा करवट

    Updated: Tue, 06 May 2025 07:56 AM (IST)

    UP Weather Update - उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी! लखनऊ सहित कई जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से मौसम बदलेगा और गर्मी बढ़ेगी। इस माह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। जानिये अपने जिले का हाल!

    Hero Image
    UP Weather Update: यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी समेत प्रदेश के करीब 30 से अधिक जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम सुहाना बना है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बरसात से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लखनऊ के साथ पूर्वांचल के अधिकतर इलाकों में वर्षा के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। तपिश और लू दौर फिर से शुरू होने की संभावना है, जिससे दिन और रात के पारे में तेज वृद्धि होगी। 

    इस माह के तीसरे सप्ताह तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इस बार गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसका असर अप्रैल माह में दिखने लगा था। 

    सोमवार को लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बहराइच, गोंडा, अंबेडकर नगर, उन्नाव और अमेठी के आसपास झोंकेदार हवा के साथ हल्की से मध्य बरसात के आसार हैं।

    मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और अलीगढ़ में आंधी तूफान आने की संभावना है। 

    इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

    वहीं, आगरा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। एक या दो बार गरज के साथ बाैछार या वर्षा हो सकती है। तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। 

    मेरठ और आसपास के इलाके में गरज चमक

    सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि आमतौर पर अप्रैल के अंत तक ही पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव मैदानों पर रहता है। मई में इनका प्रभाव पर्वतीय इलाकों में ही देखने को मिलता है। इस बार मई में भी मजबूत पश्चिम विक्षोभ देखने को मिल रहा है। आठ मई तक मेरठ और आसपास के इलाके में गरज चमक के साथ छिटपुट बरसात के दौर आते रहेंगे। इसे तापमान नियंत्रित रहेगा।