Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी में फ‍िर बार‍िश का अलर्ट, लखनऊ समेत कई ज‍िलों में छाएगा घना कोहरा, पढ़ें IMD की ताजा र‍िपोर्ट

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 07:34 AM (IST)

    UP Weather मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी मौसम का मिजाज बिगाड़ सकती है। कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने से रेल यातायात और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा। ज‍िससे यात्र‍ियों को परेशान‍ियों का सामना करना पड़ सकता है। कहीं-कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दो दिनों बाद हल्की बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    लखनऊ समेत कई ज‍िलों में छाएगा घना कोहरा।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अगले दो दिनों तक यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। कहीं-कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दो दिनों बाद हल्की बारिश हो सकती है। मौसम व‍िभाग ने 21 से 23 जनवरी तक हल्का कोहरा और हल्की बारिश के आसार जताएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा व मथुरा शामिल हैं।

    कोहरे का यलो अलर्ट जारी

    वहीं गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, संबल, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बहराइच, अंबेडकरनगर, जौनपुर, सुलतानुपर, प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर श्रावास्ती आदि जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

    सबसे ठंडा रहा ये शहर

    इसके तहत रात व सुबह वाहन चलाने वालों को सतर्कता बरतनी चाहिए। शनिवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान इटावा में सबसे कम छह डिग्री सेल्सियस रहा और सबसे अधिक लखीमपुर खीरी में 11 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान फतेहपुर में सबसे कम 16.6 डिग्री सेल्सियस व सबसे अधिक बहराइच में 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

    यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में गिरेगा रात का पारा, कई ज‍िलों में घने कोहरे का अलर्ट, अभी ठंड से नहीं म‍िलेगी राहत

    ब‍िगड़ सकता है मौसम का मिजाज

    लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी मौसम का मिजाज बिगाड़ सकती है। कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने से रेल यातायात और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा। ज‍िससे यात्र‍ियों को परेशान‍ियों का सामना करना पड़ सकता है।

    दो दि‍नों में होगी बार‍िश

    मौसम व‍िभाग ने लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, झांसी, बरेली, मुरादाबाद और इलाहाबाद समेत कई यूपी के कई ज‍िलों में तापमान के गिरने और शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है। अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है।

    चलेंगी सर्द हवाएं

    इसके साथ ही गलन भरी हवाओं के बीच बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखी जाएगी। IMD ने अभी कोल्‍ड डे की चेतावनी जारी की है। मौसम व‍िभाग का कहना है क‍ि अभी ठंड से राहत म‍िलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। यूपी के ज्यादातर जिले अभी घने कोहरे और ठंड की चपेट में रहेंगे।

    बर्फबारी का असर यूपी में भी

    आपको बता दें क‍ि कड़ाके की ठंड से लोगों की द‍िनचर्या पर भी काफी असर पड़ रहा है। बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ने से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी राज्यों में 21 जनवरी से बादलों की आवाजाही और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फिर होगी झमाझम बारिश! कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी; बर्फीली हवा ने किए हाथ सुन्न