Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather News: यूपी के 39 जिलों में आज मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट; कब मिलेगी ठंड से राहत; पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 07:51 AM (IST)

    UP Weather News In Hindi कृषि मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फरवरी महीने की औसत वर्षा का रिकार्ड 14.3 मिमी का है। इस बार रिकार्ड टूट गया है। इससे पहले 2013 में पांच फरवरी को 44.4 मिमी पानी बरसा था। इतना ज्यादा पानी बरसने से जिन खेतों में पानी की उचित निकासी नहीं है वहां फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है।

    Hero Image
    UP Weather News: सर्दी और सूरज पड़े सुस्त... बादलों ने कहा- अब हमारी बारी

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ/ कानपुर/आगरा। मौसम का मिजाज अगले 24 घंटे में फिर बदल सकता है।  मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार मिश्र के मुताबिक करीब 39 जिलों में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम पारा में करीब तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। सात फरवरी से फिर मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी। 15 फरवरी के बाद सर्दी का असर काफी कम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में सूरज और सर्दी के बीच जोर आजमाइश

    कानपुर। कुछ दिनों पहले सर्दी और सूरज के बीच एक दूसरे को पछाड़ने की जोर आजमाइश चल रही थी। कुछ दिनों के बाद जब दोनों सुस्त पड़ गए तो बादलों को मौका मिल गया और अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए आसमान पर आ डटे। पश्चिमी विक्षोभ के साथ आए बादलों ने रविवार और सोमवार को मौसम विभाग के सभी अनुमान ध्वस्त कर दिए। रविवार रात भर शहर में झमाझम बारिश होती रही। इससे शहर में 26.4 मिलीमीटर पानी बरस गया, जो फरवरी माह में होने वाली औसत वर्षा 14.3 मिमी से भी 12.1 मिमी ज्यादा है।

    ये भी पढ़ेंः Crime In Agra: 'द केरला स्टोरी' की अभिनेत्री की कोठी में चल रहा था ऐसा काम कि पहुंच गई पुलिस, पकड़े 11 लोग और लाखाें रुपये

    मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने के साथ दिन में चमकदार धूप निकलने की संभावना जताई है। मौसम इस बार सर्दी, गर्मी और वर्षा में भी अप्रत्याशित प्रदर्शन कर रहा है।

    डा. सुनील पांडेय ने बताया कि इस साल जनवरी महीने में पानी बहुत कम बरसा है। इससे फसलों को नुकसान हुआ है लेकिन यह बारिश कुछ कमी पूरी करनी वाली हो सकती है। बारिश के कारण दिन का तापमान 19.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। पश्चिमी विक्षोभ के विदा होने के साथ ही अब वर्षा की गतिविधि बंद हो जाएगी और मंगलवार से चमकदार धूप निकलेगी। इससे पहाड़ों की सर्दी आएगी। 

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Free: ताजमहल में शाहजहां का उर्स आज से, तीन दिन फ्री में देखिए खूबसूरत स्मारक, मुमताज-शाहजहां की असली कब्र भी देख सकेंगे

    सुबह छाए बादल दिन में निकली धूप

    आगरा। आगरा में मौसम विभाग का मंगलवार को हल्का कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान था। हालांकि सुबह राष्ट्रीय राजमार्म पर हल्का कोहरा दिखा लेकिन शहर में मौसम साफ रहा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात के सक्रिय होने पर शहर के मौसम में शुक्रवार से बदलाव देखने को मिला था। बादल घिर आए थे। रुक-रुक कर बूंदाबांदी व वर्षा होती रही थी। इससे न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई थी।

    मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। नौ व 10 फरवरी को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे सुबह के समय गलन अधिक रहेगी।

    अब पहाड़ों से आने वाली तेज 
सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन

    मेरठ। जनपद में आगामी तीन-चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को कोहरा पड़ने की आशंका जताई है। बुधवार को भी तेज सतही हवाएं चलेंगी, जो पहाड़ों की ठंडक लेकर मैदानों में आएंगी। बतातें चलें कि पश्चिम विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हुई है। अब बर्फ पिघलनी शुरू होगी तो तापमान में खासी गिरावट आएगी। ऐसे में बुधवार और उसके बाद मेरठ में ठिठुरन में बढ़ेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 21.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।