Weather in UP : सहारनपुर और शामली सहित 14 जिलों में भारी बारिश के आसार, अवध क्षेत्र में आसमान रहेगा साफ
Weather News of UP मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर बिजनौर बागपत मेरठ हापुड़ बुलंदशहर अलीगढ़ मथुरा अमरोहा मुरादाबाद रामपुर संभल व आसपास के इलाकों में अधिक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 28 जुलाई को 59 जिलों में वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई को 59 जिलों में वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है।
मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल व आसपास के इलाकों में अधिक बारिश होने के आसार हैं।
सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। सोनभद्र, झांसी, कानपुर देहात सहित कई जिलों में अधिक बारिश की संभावना है। अवध और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि उमस बनी रहेगी।
दिन ही नहीं, रात में भी गर्मी का असर बना रहेगा। रविवार को सहारनपुर, मथुरा, बिजनौर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर व आसपास के इलाकों में अधिक बारिश हुई, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में बूंद नहीं गिरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।