Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP VidhanMandal Session 2025 : शिक्षा की अनदेखी का आरोप लगा सपा ने विधान परिषद का किया त्याग, अब कल 11 बजे से कार्यवाही

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    UP VidhanMandal Monsoon Session 2025 स्कूलों की पेयरिंग समेत अन्य मुद्दों पर सरकार के जवाब पर असंतुष्ट सपा ने सदन का त्याग किया। वे इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराये जाने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक हंगामा करने के बाद सपा के सदस्यों ने सदन को छोड़ दिया।

    Hero Image
    विधान सभा के बाद विधान परिषद में भी जोरदार हंगामा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधान सभा के बाद विधान परिषद में भी जोरदार हंगामा हुआ।

    समाजवादी पार्टी के सदस्यों के हंगामा करने के कारण विधान सभा की कार्यवाही को पहले 15 मिनट और फिर मंगलवार तक के लिए स्थगित किया गया। विधान परिषद की कार्यवाही को भी मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया। काफी देर तक हंगामा करने के बाद सपा के सदस्यों ने सदन को छोड़ दिया।

    स्कूलों की पेयरिंग समेत अन्य मुद्दों पर सरकार के जवाब पर असंतुष्ट सपा ने सदन का त्याग किया। वे इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराये जाने की मांग कर रहे थे। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर दिया।

    इससे पूर्व प्रश्न काल में सरकारी विज्ञापन में विधान परिषद सदस्यों की फोटो व नाम न होने का मुद्दा भी उठाया गया। सदन में वित्तविहीन विद्यालय को मान्यता प्रदान करने के लिए नियमों में संशोधन समेत अन्य मुद्दे भी उठाये गए।