Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Teachers Transfer: तैयार हो जाइए, शिक्षकों की तबादला सूची जारी होने की डेट हुई आउट

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:57 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के स्वैच्छिक अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 30 जून को तबादलों की सूची जारी होगी। शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी BSA को 29 जून तक ऑनलाइन डेटा सत्यापन और लॉकिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। यह प्रक्रिया शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए है जिससे शिक्षकों को मनचाहे जिले में सेवा करने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    कल जारी होगी शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादला सूची

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षिकाओं के स्वेच्छा से अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 30 जून को तबादलों की सूची जारी की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों को 29 जून तक आनलाइन डाटा का सत्यापन और लाकिंग का काम पूरा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एमआइसी), लखनऊ द्वारा तैयार साफ्टवेयर के जरिए यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तय समय के भीतर सारी कार्रवाई पूरी करना अनिवार्य है।

    जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षकों के डाटा की सही जांच करके समय पर लाक करें, ताकि 30 जून को बिना देरी के अंतिम सूची जारी की जा सके। यह प्रक्रिया उन शिक्षकों के लिए है, जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्वेच्छा से दूसरे जनपद में तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था।

    इससे शिक्षक अपनी पारिवारिक या व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार मनचाहे जिले में सेवाएं दे सकेंगे। उन्हें इससे न केवल सहूलियत मिलेगी, बल्कि स्कूलों में बेहतर ढंग से पढ़ाई भी हो सकेगी।