Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Teacher Transfer: यूपी के सरकारी स्कूलों में 20 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:20 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 20182 शिक्षकों का तबादला किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन के बाद यह सूची जारी की है। स्थानांतरण प्रक्रिया स्वैच्छिक रही और शिक्षकों को स्कूलों का विकल्प भरने का मौका मिला। शिक्षकों को नए स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है जिससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी।

    Hero Image
    परिषदीय स्कूलों में 20 हज़ार से अधिक शिक्षकों का तबादला

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की अंतरजनपदीय स्थानांतरण और समायोजन की सूची सोमवार देर रात जारी कर दी गई। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 33,484 शिक्षकों ने तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 20,182 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन और स्वैच्छिक रही। स्थानांतरण की सूची में उन शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई, जिन्होंने आवेदन के दौरान 25 स्कूलों के विकल्प दिए थे। जिन शिक्षकों ने केवल दो स्कूलों का विकल्प भरा था, उनका चयन नहीं हो सका। 

    स्थानांतरित शिक्षक मंगलवार को अपने नए स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे उन विद्यालयों को बड़ा लाभ मिलेगा, जहां शिक्षकों की कमी थी। 

    बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि यह स्थानांतरण शिक्षण व्यवस्था को संतुलित और मजबूत करेगा। साथ ही, लंबे समय से शिक्षकों की तबादले की मांगें भी पूरी हो सकेंगी। स्थानांतरण सूची को शिक्षा निदेशालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।