Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanskrit Boards Result out: संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में विद्यांशु शर्मा और 12वीं में भूमिका ने मारी बाजी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:07 PM (IST)

    UPMSSP Sanskrit Board Result 2025उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। उत्तर मध्यमा द्वितीय कक्षा (12वीं) में जौनपुर की भूमिका 85.21 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर हैं। जबकि पूर्व मध्यमा द्वितीय यानी कक्षा (10वीं) में मऊ के विद्यांशु शर्मा 93.42 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में टॉपर रहे हैं।

    Hero Image
    UP Sanskrit Boards Result: संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट जारी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के हाई स्कूल के परीक्षा में ज्ञानोदय संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय कमला सागर नगर मऊ के विधांशु शर्मा ने 93.42% नंबर के साथ परीक्षा में टॉप किया है।

    जबकि दूसरे नंबर पर श्री राजकुमार संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मपुर आजमगढ़ के समर्थ रहे हैं। उन्होंने इस परीक्षा में 93.14% नंबर हासिल किए हैं।

    वही संस्कृत बोर्ड के 12वीं परीक्षा की बात करें तो जौनपुर के अंबाजी आश्रम माध्यमिक संस्कृत विद्यालय की भूमिका ने 85.21% नंबर के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है, जबकि दूसरे नंबर पर अमरोहा की श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की छात्रा जिज्ञासा खंडेलवाल ने 84% नंबर के साथ दूसरे नंबर पर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणामों की घोषणा बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के कैंप कार्यालय में निदेशक महेंद्र देव ने किया।

    हाईस्कूल में 92.18% तो इंटरमीडिएट में 87.82% छात्र हुए सफल रहे है

    उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को शाम 4 बजे घोषित किया गया. यूपी संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा द्वितीय (10वीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (11वीं) व उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव एवं संस्कृत बोर्ड सचिव शिव लाल परिणाम घोषित किया. छात्र परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.upmssp.com पर भी देख सकेंगे. परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।

    इन परीक्षाओं में लगभग 57 हज़ार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. प्रदेश में कुल 1265 संस्कृत विद्यालय है, जिनमें लगभग 01 लाख 21 हजार से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। इस बार पहली बार माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में अपनी परीक्षाओं का आयोजन किया था।

    उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 11 मूल्यांकन केदो पर किया गया था. उन्होंने बताया कि इस साल की परीक्षा में बीते साल की 8708 अधिक पास हुए हैं। 

    निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि पूर्व मध्य द्वितीय (दसवीं) की परीक्षा में कुल 24649 परीक्षण थी पंजीकृत थे. जिसमें 18107 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस परीक्षा में कुल 14916 परीक्षार्थी सफल हुए। जिनका टोटल प्रतिशत 92.58 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। वही उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा 11) में कुल 19727 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से परीक्षा में 15645 परीक्षार्थी शामिल हुए, परीक्षा में कुल 13365 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

    जिनका पास प्रतिशत 92.08 प्रतिशत रहा है। वहीं उत्तर मध्य द्वितीय (कक्षा 12) की परीक्षा में 12299 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 11488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ थे। जिसमें से 9561 परीक्षा थी सफल घोषित किए गए हैं। जिनका कुल पास प्रतिशत 87.82 प्रतिशत रहा है। 

    यह भी पढ़ें: यूपी में माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा कार्यक्रम जारी, परीक्षार्थी यहां से डाउनलोड करें डेटशीट